Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Team India got three openers from IPL 2023, know their record against pace-spin, Ishan Kishan shine faded
{"_id":"6478b87b0621b4133b0c239d","slug":"team-india-got-three-openers-from-ipl-2023-know-their-record-against-pace-spin-ishan-kishan-shine-faded-2023-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL: इस सीजन टीम इंडिया को मिले तीन ओपनर, मिशन 2024 के लिए किसका दावा मजबूत? जानें पेस-स्पिन के खिलाफ रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL: इस सीजन टीम इंडिया को मिले तीन ओपनर, मिशन 2024 के लिए किसका दावा मजबूत? जानें पेस-स्पिन के खिलाफ रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 01 Jun 2023 08:59 PM IST
आईपीएल 2023 में दो और ओपनर उभरकर सामने आए हैं- यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़। आईपीएल के इस सीजन शुभमन, ऋतुराज यशस्वी और ईशान में से पेस और स्पिन के खिलाफ किसकी बैटिंग शानदार रही और कौन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, आइए जानते हैं...
भारतीय टीम के लिए कई ओपनर्स ने दावेदारी ठोकी है
- फोटो : अमर उजाला
आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट से भारत को कुछ नए स्टार मिले, जो भारतीय टी20 टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। रोहित शर्मा पिछले काफी समय से भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया उनके विकल्प की तलाश कर रही है।
शुभमन गिल अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। वहीं, ऐसा माना जा रहा था कि उनके जोड़ीदार के तौर पर ईशान किशन रहेंगे, लेकिन इस आईपीएल में उनके फॉर्म ने उन पर तलवार लटका दिया है। इसके अलावा आईपीएल 2023 में दो और ओपनर उभरकर सामने आए हैं- यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़। आईपीएल के इस सीजन शुभमन, ऋतुराज यशस्वी और ईशान में से पेस और स्पिन के खिलाफ किसकी बैटिंग शानदार रही और कौन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, आइए जानते हैं...
1. शुभमन गिल
शुभमन गिल
- फोटो : अमर उजाला
आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल ने इस सीजन खूब रन बनाए। उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। इसमें तीन शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं। 129 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा। शुभमन ने इस आईपीएल में जैसे शॉट्स लगाए, उन्हें आने वाले समय का स्टार बैटर माना जा रहा है। शुभमन ने पेस के खिलाफ आईपीएल 2023 में 56.89 की औसत और 157.54 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए। इस दौरान उन्हें नौ बार तेज गेंदबाजों ने आउट किया। वहीं, स्पिन के खिलाफ शुभमन ने 63 की औसत और 159.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। स्पिनर्स ने उन्हें इस सीजन छह बार आउट किया। अगर टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, जहां तेज गेंदबाजों का मदद मिलती है। ऐसे में शुभमन टीम इंडिया के एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
2. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल
- फोटो : अमर उजाला
यशस्वी जायसवाल को उनकी आक्रामकता के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में शायद ही ऐसा कोई तेज गेंदबाज होगा, जिनकी यशस्वी ने धुनाई नहीं की। उन्होंने इस सीजन पेस के खिलाफ 34.58 की औसत और 169.39 के स्ट्राइक रेट से 415 रन बनाए। इस दौरान वह 12 बार आउट हुए। यशस्वी ओपनर हैं और उनका रोल राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाना था। ऐसे में वह स्पिन के खिलाफ काफी कम ही खेले। हालांकि, जितना भी वह खेले उसमें उन्होंने 153.28 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए। वह इस सीजन एक बार भी स्पिन पर आउट नहीं हुए। यशस्वी मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप का अहम हिस्सा हो सकते हैं। शुभमन और यशस्वी की दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करती दिख सकती है।
3. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़
- फोटो : अमर उजाला
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने के पीछे इस सीजन कई खिलाड़ियों का अहम किरदार रहा। इनमें ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी का रोल सबसे महत्वपूर्ण रहा। इन दोनों ने कई मौकों पर चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई। ऋतुराज पिछले कुछ सीजन से आईपीएल के साथ-साथ घरेूल क्रिकेट में भी काफी रन बना रहे हैं। इस सीजन आईपीएल में 16 मैचों में उन्होंने 42.14 की औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए। इसमें से 345 रन उन्होंने पेस और 245 रन स्पिन के खिलाफ बनाए। पेस पर ऋतु पांच बार और स्पिन पर आठ बार आउट हुए। ऋतुराज को तीसरे स्थान पर बैटिंग का मौका मिल सकता है।
4. ईशान किशन
ईशान किशन
- फोटो : अमर उजाला
मुंबई के ओपनर ईशान किशन इस सीजन कुछ खास फॉर्म में नहीं रहे। उन्होंने 15 मैचों में 30.27 की औसत और 142.76 के स्ट्राइक रेट से 454 रन बना सके। इनमें तीन अर्धशतक शामिल है। इनमें से 285 रन ईशान ने पेसर के खिलाफ और 169 रन स्पिन के खिलाफ बनाए। सात बार उन्हें पेसर ने और सात बार स्पिनर ने आउट किया। ईशान किशन की दोनों के खिलाफ कमोजीर उजागर हुई। हालांकि, पेसर के खिलाफ ईशान ने स्पिनर्स से बेहतर खेल दिया। पेसर के खिलाफ उन्होंने 40.71 की औसत और 149.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं, स्पिनर के खिलाफ 24.14 की औसत और 133.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह खतरे में दिखाई पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।