Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Team India cricket schedule in next six months after IPL 2023, Asia Cup and ODI World Cup after WTC Final 2023
{"_id":"64797bdf6523da1bf10e7d8b","slug":"team-india-cricket-schedule-in-next-six-months-after-ipl-2023-asia-cup-and-odi-world-cup-after-wtc-final-2023-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India: IPL खत्म, अब छह महीने में भारत के सामने कठिन चुनौतियां, WTC फाइनल के बाद एशिया कप और वर्ल्ड कप भी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: IPL खत्म, अब छह महीने में भारत के सामने कठिन चुनौतियां, WTC फाइनल के बाद एशिया कप और वर्ल्ड कप भी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 02 Jun 2023 10:49 AM IST
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया कुछ दिनों का ब्रेक लेगी और इसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल सात जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा।
आईपीएल खत्म होते ही अब टीम इंडिया का फोकस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर शिफ्ट हो चुका है। सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ ही भारतीय टीम इस साल होने वाले कई बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारियों में जुट जाएगी। WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। इसके बाद इसी साल टीम इंडिया को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। आइए जानते हैं...
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : social media
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया कुछ दिनों का ब्रेक लेगी और इसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक विंडीज के दौरे पर रहेगी। इस दौरे से टीम इंडिया के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, वनडे सीरीज से टीम इंडिया इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।
भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
अगस्त में टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा
वेस्टइंडीज टूर के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया खेल सकती है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : सोशल मीडिया
सितंबर में भारत को एशिया कप में लेना है हिस्सा
सितंबर में टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। हालांकि, अब तक इसका शेड्यूल तय नहीं हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिनों में टूर्नामेंट की स्थिति तय हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेती हैं। इस साल वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पहले यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत के वहां का दौरा न करने के फैसले के बाद से किसी तटस्थ देश को मेजबान बनाया जा सकता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : BCCI
वर्ल्ड कप से भारत और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर
वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आएगी। इस दौरान तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दुनिया के बेहतरीन टीमों में से एक है और वर्ल्ड कप से ठीक पहले उसके खिलाफ जीत से टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
अक्तूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप
अक्तूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। भारतीय टीम तीसरी बार यह आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 1983 में कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया यह खिताब जीत चुकी है। 2011 में जब पिछली बार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था तो यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था। ऐसे में टीम इंडिया से इस बार भी काफी उम्मीदें हैं। इस साल रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। 2019 में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी।
भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
टीम इंडिया का शेड्यूल
सीरीज
तारीख
कितने मैच
वेन्यू
WTC फाइनल
(IND vs AUS)
7-11 जून
1 टेस्ट
इंग्लैंड
वेस्टइंडीज vs भारत
12 जुलाई-13 अगस्त
2 टेस्ट, 3 वनडे
3 टी20
वेस्टइंडीज
आयरलैंड vs भारत
18-23 अगस्त
3 टी20
आयरलैंड
वनडे एशिया कप
सितंबर
अभी फैसला
नहीं
अभी फैसला
नहीं
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
अक्तूबर
3 वनडे
भारत
वनडे वर्ल्ड कप
अक्तूबर-नवंबर
अभी फैसला
नहीं
भारत
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।