आईसीसी बोर्ड की आज जब टेलीकॉन्फ्रेंस से बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही अक्तूबर में आईपीएल के आयोजन को औपचारिक रूप देने की संभावना है। अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय सीरीज का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी।
आईसीसी बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा,‘इसकी पूरी संभावना है कि बैठक के दौरान टी20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला किया जाए। लेकिन सवाल यह है कि वहां औपचारिक घोषणा की जाएगी या नहीं। वर्तमान परिस्थितियों में विश्व कप के आयोजन की बहुत कम संभावनाएं हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या अन्य शीर्ष क्रिकेट बोर्ड को इससे परेशानी होगी।’
टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत को साल के अंत में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सूत्र ने कहा,‘भारतीय टीम निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगा। जहां तक दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज का सवाल है तो यह दक्षिण अफ्रीका को फैसला करने दो कि जहां तक आईसीसी के नीतिगत मामले हैं, उनमें उसकी स्थिति क्या है।’
पांच हफ्ते के अंदर होगा आईपीएल
आईपीएल का आयोजन भारत में उस समय कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा। केंद्र सरकार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में यह टूर्नामेंट पांच सप्ताह के अंदर आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी के नए चेयरमैन के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स को इस पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इसकी दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
विस्तार
आईसीसी बोर्ड की आज जब टेलीकॉन्फ्रेंस से बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही अक्तूबर में आईपीएल के आयोजन को औपचारिक रूप देने की संभावना है। अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय सीरीज का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी।
आईसीसी बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा,‘इसकी पूरी संभावना है कि बैठक के दौरान टी20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला किया जाए। लेकिन सवाल यह है कि वहां औपचारिक घोषणा की जाएगी या नहीं। वर्तमान परिस्थितियों में विश्व कप के आयोजन की बहुत कम संभावनाएं हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या अन्य शीर्ष क्रिकेट बोर्ड को इससे परेशानी होगी।’
टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत को साल के अंत में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सूत्र ने कहा,‘भारतीय टीम निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगा। जहां तक दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज का सवाल है तो यह दक्षिण अफ्रीका को फैसला करने दो कि जहां तक आईसीसी के नीतिगत मामले हैं, उनमें उसकी स्थिति क्या है।’
पांच हफ्ते के अंदर होगा आईपीएल
आईपीएल का आयोजन भारत में उस समय कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा। केंद्र सरकार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में यह टूर्नामेंट पांच सप्ताह के अंदर आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी के नए चेयरमैन के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स को इस पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इसकी दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
‘आईसीसी ने टी-20 विश्व कप टालने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। टूर्नामेंट को लेकर कार्यक्रम के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में सभी तैयारियां चल रही हैं। यह विषय आईसीसी बोर्ड मीटिंग में एक एजेंडा रहेगा और इस पर कोई पुख्ता फैसला लिया जाएगा।’ -प्रवक्ता आईसीसी