Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Sunil Narine: KKR's mystery spinner wreaked havoc before IPL, took seven wickets in seven overs, seven maidens
{"_id":"64183c521c755103710d8c20","slug":"sunil-narine-kkr-s-mystery-spinner-wreaked-havoc-before-ipl-took-seven-wickets-in-seven-overs-seven-maidens-2023-03-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sunil Narine: IPL से पहले KKR के इस मिस्ट्री स्पिनर ने बरपाया कहर, सात ओवर में बिना कोई रन दिए झटके सात विकेट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sunil Narine: IPL से पहले KKR के इस मिस्ट्री स्पिनर ने बरपाया कहर, सात ओवर में बिना कोई रन दिए झटके सात विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जमैका
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 20 Mar 2023 04:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक नरेन ने एक मैच में हैरान करने वाली गेंदबाजी की है। उन्होंने इस मैच में सात ओवर फेंके, जिसमें सभी मेडन रहे और उन्होंने सात विकेट भी झटके।
आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। पिछली बार की तरह इस साल भी 10 टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सीजन शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
अब उन पर आईपीएल से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इस बार टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर होगी। इनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं। नरेन ने अपने मौजूदा फॉर्म से विपक्षी टीमों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट मैच में कहर बरपाया है।
दरअसल, आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक नरेन ने एक मैच में हैरान करने वाली गेंदबाजी की है। उन्होंने इस मैच में सात ओवर फेंके, जिसमें सभी मेडन रहे और उन्होंने सात विकेट भी झटके। वेस्टइंडीज में खेले गए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने ऐसा किया। नरेन ने क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए क्लार्क रोड यूनाइटेड के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। नरेन के इस स्पेल की बदौलत क्लार्क रोड यूनाइटेड 76 रन पर ही सिमट गई।
क्लार्क रोड यूनाइटेड के जवाब में क्वींस पार्क की टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और 192 रनों की लीड ले ली है। सुनील नरेन के सात विकेट के अलावा शॉन हैकलेट ने 18 रन देकर दो विकेट लिए। 34 साल के नरेन ने सात ओवर में सात मेडन के साथ सात विकेट लेकर यह बता दिया है कि वह आईपीएल के लिए तैयार हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में अब तक 148 मैच खेले हैं और 152 विकेट लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।