भारत ने क्रिकेट के कई दिग्गज सितारे दिए हैं, लेकिन सुनील गावस्कर जैसा शायद ही ही कोई दूसरा खिलाड़ी हो, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का पहला सुपर स्टार बल्लेबाज कहा जा सकता है। अपने दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर 10 जुलाई यानी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1987 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 'लिटिल मास्टर' के 16 साल के करियर में कई यादगार लम्हें आए। आइए एक नजर डालते हैं उन चुनिंदा रिकॉर्ड्स पर, जो पांच फीट पांच इंच लंबे गावस्कर ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के लंबे-चौड़े खतरनाक गेंदबाजों की धुनाई करते हुए बनाए।