लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Steve Smith Says Ashwin is a quality bowler but australia have tools to counter him

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले ही हिम्मत हारे कंगारू, स्मिथ ने अश्विन को बताया बेहतरीन गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 08 Feb 2023 09:36 AM IST
सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले स्टीव स्मिथ ने कहा कि अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास निपटने का तरीका है। 
 

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन - फोटो : twitter@BCCI

विस्तार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले कंगारू टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है। स्मिथ ने कहा कि अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास उनसे निपटने का तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अश्विन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है। हालांति, महेश पिथिया को नेट्स में बुलाकर अभ्यास करना बताता है कि कंगारू टीम अश्विन से कितना डरी हुई है। 


नागपुर टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने कहा कि भले ही ऑस्ट्रेलिया ने एक सप्ताह तक अश्विन की तरह एक्शन वाले महेश पिथिया की गेंदों पर एक सप्ताह तक अभ्यास किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अश्विन को अपने सिर पर हावी नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिन के खतरे से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया है और भारतीय नेट गेंदबाजों की एक टीम है जो उनको चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार करने में मदद कर रही है। 

स्मिथ से पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम अश्विन के बारे में ज्यादा सोच रही है तो उन्होंने कहा "ऐसे कई ऑफ स्पिनर हैं जिन्हें हमने खेला है और महेश उनमें से एक है। वह अश्विन की गेंदबाजी करता है। हम चीजों को ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। अश्विन एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन हमारे पास उनसे निपटने के तरीके हैं।" 

पिच को लेकर स्मिथ ने कहा "यह बहुत सूखी है। विशेष रूप से एक छोर जो मुझे लगता है कि थोड़ा टर्न करेगी, विशेष रूप से बाएं हाथ के स्पिनर ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं। वहां एक जगह है जो काफी सूखी है। इसके अलावा, मैं वास्तव में ज्यादा अनुमान नहीं लगा सकता। मुझे नहीं लगता कि विकेट में ज्यादा उछाल होगा। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों की गेंद पड़कर तेजी से निकलेंगी और मैच के दौरान गेंद थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकती है। दरारें काफी ढीली महसूस होती हैं। हम इंतजार करेंगे और मैच के दौरान देखेंगे कि क्या होता है।" 

स्मित ने मैच से पहले यह भी बताया कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पहले मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं, चोटिल हेजलवुड की जगह लांस मारिस और स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। दोनों बेहतरीन गेंदबाज हैं। लांस मॉरिस के पास हवा में अच्छी गति है तो बोलैंड की लंबाई इस पिच के हिसाब से अनुकूल है। ऐसे में तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;