Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
steve smith joins IPL Commentary panel through hologram technology fans amazed after seeing him in IPL Studio
{"_id":"64282288117d2244470f1f8b","slug":"steve-smith-joins-ipl-commentary-panel-through-hologram-technology-fans-amazed-after-seeing-him-in-ipl-studio-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: सिडनी में रहकर कमेंट्री कर रहे स्टीव स्मिथ, स्टूडियो में उन्हें देख फैंस हैरान, समझें तकनीक का खेल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: सिडनी में रहकर कमेंट्री कर रहे स्टीव स्मिथ, स्टूडियो में उन्हें देख फैंस हैरान, समझें तकनीक का खेल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 01 Apr 2023 05:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है। ऐसे में स्टीव स्मिथ इस टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं। हालांकि, वह सिडनी में हैं, लेकिन आईपीएल मैच के दौरान वह होलोग्राम तकनीक के जरिए स्टूडियो में दिखते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी कमेंट्री के चलते सुर्खियों में हैं। स्मिथ को इस लीग के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद वह कमेंटेटर के रूप में आईपीएल के साथ जुड़े हैं। वह सिडनी में हैं, लेकिन मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में दिखाई देते हैं। शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान वह स्टार स्पोर्ट्स पर होलोग्राम तकनीक के जरिए दिखाई दिए।
33 साल के स्मिथ ने पहले ही बताया था कि वह एक खास टीम में शामिल होने वाले हैं। आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान स्मिथ टॉम मूडी और एरोन फिंच के साथ स्टूडियो में 'दिखाई' दिए।
सिडनी में अपने घर में होने के बावजूद स्मिथ भारत में स्टूडियो में दिख रहे हैं। इस तकनीक के बार में फैंस को बताया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। एक फैन ने लिखा ऐसा लगता है कि वह वास्तव में मौजूद हैं। दूसरे फैंस ने लिखा कि साइंस-फिक्शन का कमाल।
Wonderful use of technology by Star Sports to have Steve Smith's hologram in the studio as part of the IPL coverage, while he is in Australia. pic.twitter.com/74izVLdGOH
स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट के जरिए साफ किया है कि स्मिथ इस टूर्नामेंट के लिए एक्सपर्ट पैनल में शामिल हो चुके हैं। 'वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंटेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
स्मिथ ने कहा "नमस्ते इंडिया, मेरे पास आपके लिए कुछ रोमांचक खबरें हैं। मैं आईपीएल 2023 में शामिल हो रहा हूं। हां यह सही है, मैं भारत में एक असाधारण और भावुक टीम में शामिल हो रहा हूं।"
विज्ञापन
स्मिथ पिछले दो साल से आईपीएल में नहीं खेले हैं और 2023 की नीलामी में किसी ने उन पर दांव नहीं लगाया। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में कमाल किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि कोई न कोई टीम उन पर जरूर दांव लगाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मिथ आईपीएल में सबसे पहले दिल्ली की टीम के लिए खेले थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान की टीम की कप्तानी भी की। हालांकि, अब तक वह आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।