लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   steve smith joins IPL Commentary panel through hologram technology fans amazed after seeing him in IPL Studio

IPL 2023: सिडनी में रहकर कमेंट्री कर रहे स्टीव स्मिथ, स्टूडियो में उन्हें देख फैंस हैरान, समझें तकनीक का खेल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 01 Apr 2023 05:54 PM IST
सार

स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है। ऐसे में स्टीव स्मिथ इस टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं। हालांकि, वह सिडनी में हैं, लेकिन आईपीएल मैच के दौरान वह होलोग्राम तकनीक के जरिए स्टूडियो में दिखते हैं।
 

steve smith joins IPL Commentary panel through hologram technology fans amazed after seeing him in IPL Studio
स्टीव स्मिथ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी कमेंट्री के चलते सुर्खियों में हैं। स्मिथ को इस लीग के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद वह कमेंटेटर के रूप में आईपीएल के साथ जुड़े हैं। वह सिडनी में हैं, लेकिन मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में दिखाई देते हैं। शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान वह स्टार स्पोर्ट्स पर होलोग्राम तकनीक के जरिए दिखाई दिए। 


33 साल के स्मिथ ने पहले ही बताया था कि वह एक खास टीम में शामिल होने वाले हैं। आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान स्मिथ टॉम मूडी और एरोन फिंच के साथ स्टूडियो में 'दिखाई' दिए। 


सिडनी में अपने घर में होने के बावजूद स्मिथ भारत में स्टूडियो में दिख रहे हैं। इस तकनीक के बार में फैंस को बताया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। एक फैन ने लिखा ऐसा लगता है कि वह वास्तव में मौजूद हैं। दूसरे फैंस ने लिखा कि साइंस-फिक्शन का कमाल। 



स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट के जरिए साफ किया है कि स्मिथ इस टूर्नामेंट के लिए एक्सपर्ट पैनल में शामिल हो चुके हैं। 'वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंटेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। 

स्मिथ ने कहा "नमस्ते इंडिया, मेरे पास आपके लिए कुछ रोमांचक खबरें हैं। मैं आईपीएल 2023 में शामिल हो रहा हूं। हां यह सही है, मैं भारत में एक असाधारण और भावुक टीम में शामिल हो रहा हूं।"
विज्ञापन

स्मिथ पिछले दो साल से आईपीएल में नहीं खेले हैं और 2023 की नीलामी में किसी ने उन पर दांव नहीं लगाया। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में कमाल किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि कोई न कोई टीम उन पर जरूर दांव लगाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मिथ आईपीएल में सबसे पहले दिल्ली की टीम के लिए खेले थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान की टीम की कप्तानी भी की। हालांकि, अब तक वह आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed