लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   SRH vs RR IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi

RR vs SRH Playing 11: सैमसन की अगुआई में जीत से आगाज करने उतरेगा राजस्थान, भुवी करेंगे हैदराबाद की कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 02 Apr 2023 12:27 PM IST
सार

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Playing 11 Prediction : राजस्थान की बल्लेबाजी का दारोमदार बटलर के कंधों पर होगा। उन्होंने पिछले सीजन में गेंदबाजों की धुनाई की थी और 863 रन बनाए थे। वहीं, हैदराबाद को उमरान मलिक से काफी उम्मीदें होंगी।

SRH vs RR IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सुपर संडे में आज डबल हेडर के पहले मैच में कप्तान संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती का सामना करेगी। राजस्थान अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। पिछले साल राजस्थान उप विजेता रहा था और कप्तान संजू इस बार खिताब की कमी को दूर करना चाहेंगे। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी तीन बजे होगा। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

बटलर के कंधों पर जिम्मेदारी

पिछले सीजन में राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, जबकि जोस बटलर ने सर्वाधिक रन बनाए थे। टीम ने पिछले साल अपने खेल में काफी सुधार किया था और कई मैच काफी करीब जाकर जीते थे। टीम की स्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत है। उनके पास चहल के अलावा रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा भी हैं।

इससे पहले अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 25 विकेट चटकाए थे, लेकिन टेस्ट और इस टी-20 प्रारूप में काफी अंतर है। राजस्थान की बल्लेबाजी का दारोमदार बटलर के कंधों पर होगा। उन्होंने पिछले सीजन में गेंदबाजों की धुनाई की थी और 863 रन बनाए थे।

Jos Buttler has already scored what people generally do in an entire IPL' |  Cricket - Hindustan Times

फिलिप्स और उमरान से हैदराबाद को उम्मीदें

इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को राजस्थान ने इस बार टीम से जोड़ा है जबकि संजू के अलावा शिमरोन हेटमायर और जेसन होल्डर से टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और वह भी अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे।

वहीं, हैदराबाद अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगा। पिछले कुछ सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस मैच में हैदराबाद के लिए कप्तानी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करेंगे। टीम ने इस सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम को कप्तान नियुक्त किया है, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के चलते वह मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। वह तीन अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे। हैदराबाद के पास विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स हैं जो मध्य क्रम को मजबूती देंगे। उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा देने की कोशिश करेंगे।

Destruction alert! Umran Malik wreaks havoc with dream spell

क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और कौन हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर, टॉस के मुताबिक जानें

सनराइजर्स हैदराबाद

अगर हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करती है तो

संभावित 11 (SRH): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, टी नटराजन।

कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
अगर सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो वह अपने शुरुआती प्लेइंग-11 में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को चुन सकती है। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर या तो तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी या लेग स्पिनर आदिल रशीद को ला सकते हैं।

IPL 2023 | Sunrisers Hyderabad squad and release list for 2023 Indian  Premier League

अगर हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी करती है तो

संभावित11 (SRH): मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आदिल राशिद/फजल हक फारूकी , उमरान मलिक, टी नटराजन

कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
यदि वे पहले गेंदबाजी करते हैं, तो सनराइजर्स छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं और लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अभिषेक शर्मा या किसी अन्य बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर ला सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स

SRH vs RR IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - फोटो : अमर उजाला
अगर राजस्थान की टीम पहले बैटिंग करती है तो

संभावित 11 (RR): जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज आकाश वशिष्ठ, जो बाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग भी करते हैं, रॉयल्स के लिए शुरुआत कर सकते हैं। यदि टीम पहले बल्लेबाजी करती हो तो उन्हें वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के रूप में बैटिंग डेप्थ मिलेगी। इम्पैक्ट प्लेयर के लिए यशस्वी जायसवाल या देवदत्त पडिक्कल को रिप्लेस कर किसी तेज गेंदबाज को लाया जा सकता है। इनमें कुलदीप सेन, नवदीप सैनी और संदीप शर्मा संभावित विकल्प हैं।

IPL 2022, RR vs LSG Highlights: Yuzvendra Chahal, Trent Boult Shine As  Rajasthan Royals Register 3-Run Win | Cricket News

अगर राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी करती है तो

संभावित 11 (RR): जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
पहले बॉलिंग करने की स्थिति में राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान देवदत्त पडिक्कल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ला सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed