Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
SRH vs RR IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi
{"_id":"64292244e9fc4e741503ec71","slug":"srh-vs-rr-ipl-2023-4th-match-playing-xi-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2023-04-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RR vs SRH Playing 11: सैमसन की अगुआई में जीत से आगाज करने उतरेगा राजस्थान, भुवी करेंगे हैदराबाद की कप्तानी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
RR vs SRH Playing 11: सैमसन की अगुआई में जीत से आगाज करने उतरेगा राजस्थान, भुवी करेंगे हैदराबाद की कप्तानी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 02 Apr 2023 12:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Playing 11 Prediction : राजस्थान की बल्लेबाजी का दारोमदार बटलर के कंधों पर होगा। उन्होंने पिछले सीजन में गेंदबाजों की धुनाई की थी और 863 रन बनाए थे। वहीं, हैदराबाद को उमरान मलिक से काफी उम्मीदें होंगी।
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- फोटो : सोशल मीडिया
सुपर संडे में आज डबल हेडर के पहले मैच में कप्तान संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती का सामना करेगी। राजस्थान अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। पिछले साल राजस्थान उप विजेता रहा था और कप्तान संजू इस बार खिताब की कमी को दूर करना चाहेंगे। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी तीन बजे होगा। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।
बटलर के कंधों पर जिम्मेदारी
पिछले सीजन में राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, जबकि जोस बटलर ने सर्वाधिक रन बनाए थे। टीम ने पिछले साल अपने खेल में काफी सुधार किया था और कई मैच काफी करीब जाकर जीते थे। टीम की स्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत है। उनके पास चहल के अलावा रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा भी हैं।
इससे पहले अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 25 विकेट चटकाए थे, लेकिन टेस्ट और इस टी-20 प्रारूप में काफी अंतर है। राजस्थान की बल्लेबाजी का दारोमदार बटलर के कंधों पर होगा। उन्होंने पिछले सीजन में गेंदबाजों की धुनाई की थी और 863 रन बनाए थे।
फिलिप्स और उमरान से हैदराबाद को उम्मीदें
इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को राजस्थान ने इस बार टीम से जोड़ा है जबकि संजू के अलावा शिमरोन हेटमायर और जेसन होल्डर से टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और वह भी अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे।
वहीं, हैदराबाद अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगा। पिछले कुछ सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस मैच में हैदराबाद के लिए कप्तानी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करेंगे। टीम ने इस सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम को कप्तान नियुक्त किया है, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के चलते वह मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। वह तीन अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे। हैदराबाद के पास विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स हैं जो मध्य क्रम को मजबूती देंगे। उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा देने की कोशिश करेंगे।
क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और कौन हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर, टॉस के मुताबिक जानें
कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
अगर सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो वह अपने शुरुआती प्लेइंग-11 में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को चुन सकती है। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर या तो तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी या लेग स्पिनर आदिल रशीद को ला सकते हैं।
कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
यदि वे पहले गेंदबाजी करते हैं, तो सनराइजर्स छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं और लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अभिषेक शर्मा या किसी अन्य बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर ला सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- फोटो : अमर उजाला
कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज आकाश वशिष्ठ, जो बाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग भी करते हैं, रॉयल्स के लिए शुरुआत कर सकते हैं। यदि टीम पहले बल्लेबाजी करती हो तो उन्हें वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के रूप में बैटिंग डेप्थ मिलेगी। इम्पैक्ट प्लेयर के लिए यशस्वी जायसवाल या देवदत्त पडिक्कल को रिप्लेस कर किसी तेज गेंदबाज को लाया जा सकता है। इनमें कुलदीप सेन, नवदीप सैनी और संदीप शर्मा संभावित विकल्प हैं।
कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
पहले बॉलिंग करने की स्थिति में राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान देवदत्त पडिक्कल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ला सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।