भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में उतरने को लेकर काफी अटकलें हैं। इन अटकलों के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि, मौके आते हैं लेकिन देखते हैं क्या होता है। बेशक गांगुली का यह बयान थोड़ा संदेहात्मक तो जरूर है लेकिन इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है कि क्या गांगुली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासी रुख अख्तियार करेंगे?