Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Sourav Ganguly praises Rahane and Shardul, refers it as a message to the Indian Top Order
{"_id":"64845af629aca4b945085424","slug":"sourav-ganguly-praises-rahane-and-shardul-refers-it-as-a-message-to-the-indian-top-order-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Final: अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के मुरीद हुए गांगुली, बोले- इन दोनों से सीखें टॉप ऑर्डर बल्लेबाज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Final: अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के मुरीद हुए गांगुली, बोले- इन दोनों से सीखें टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 10 Jun 2023 04:43 PM IST
भारत के शुरुआती चार बल्लेबाज 15 से 13 के बीच स्कोर पर आउट हुए। रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली तक सभी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की पहली पारी में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने सभी को खासा निराश किया। रवींद्र जडेजा के 51 गेंद पर 48 रन के बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दुल की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत फॉलो-ऑन से बच सका। वहीं,भारत के शीर्ष के चार बल्लेबाज ने 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की अहम बढ़त मिल गई।
भारत के पूर्व कप्तान सौरन गागुली ने अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की अहम पारियों की सराहा, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की निंदा भी की। गांगुली ने कहा "अजिंक्य और शार्दुल ने ड्रेसिंग रुम में दिखाया की अगर आप सूझ बूझ से खेलें और थोड़ी सी किस्मत आपके साथ हो तो कैसे इस विकेट पर रन बनाए जाते हैं। रहाणे शानदार थे, शार्दुल को भी इतनी बार गेंद लगी पर वह लड़ते रहे। उन्होंने पहले भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छी बल्लेबाजी की है। भारत को वापस लड़ता देख अच्छा लग रहा है। यह भारत के शीर्ष क्रम को एक संदेश है।
सेट होने के बाद आउट हुए भारतीय बल्लेबाज
इस मैच में भारत की पहली पारी में बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत के शुरुआती चार बल्लेबाज 15 से 13 के बीच स्कोर पर आउट हुए। रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली तक सभी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रोहित 15, गिल 13, पुजारा और कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। इनमें से अकेले विराट कोहली ही ऐसे थे, जिनके आउट होने का तरीका निराश करने वाला नहीं था। स्टार्क की गेंद असामान्य उछाल के साथ कोहली के पास पहुंची थी और वह कुछ अलग नहीं कर सकते थे।
रोहित शर्मा अपनी पुरानी कमजोरी का शिकार बने और पैट कमिंस ने अंदर आती गेंद पर उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। हालांकि, सबसे ज्यादा निराशा शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के तरीके से हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अंदर आती गेंदों को छोड़ दिया और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। युवा गिल के पास अनुभव नहीं है और उनका गलती करना समझा जा सकता है, लेकिन 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके पुजारा से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है। अगर भारत को यह मैच जीतना है तो दूसरी पारी में कमाल करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।