Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Sourav Ganguly ordered Adidas t Shirt from Germany after Sachin Tendulkar Prank Virender sehwag told story
{"_id":"647d613d4add143149064ef3","slug":"sourav-ganguly-ordered-adidas-t-shirt-from-germany-after-sachin-tendulkar-prank-virender-sehwag-told-story-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sachin-Sehwag Prank: सचिन की साजिश का शिकार हुए थे दादा, जर्मनी से मंगाई थी टी शर्ट, सहवाग ने सुनाया किस्सा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sachin-Sehwag Prank: सचिन की साजिश का शिकार हुए थे दादा, जर्मनी से मंगाई थी टी शर्ट, सहवाग ने सुनाया किस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 05 Jun 2023 09:44 AM IST
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों साथ में काफी मस्ती करते थे। ऐसी ही एक कहानी सहवाग ने सुनाई, जिसमें सचिन ने सौरव गांगुली के साथ मजाक किया था।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर भारत के लिए खेलने वाले सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। इन दोनों ने पारी की शुरुआत करते हुए वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए। दोनों ने मिलकर देश के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। इन दोनों ने 93 पारियों में साथ बल्लेबाजी की और मिलकर 3919 रन जोड़े। इन दोनों की जुगलबंदी क्रिकेट के मैदान के बाहर भी शानदार थी। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और साथ में काफी मस्ती करते हैं।
भारतीय टीम में साथ रहते हुए भी सचिन और सहवाग काफी मजे किया करते थे। ऐसी ही एक घटना के बारे में वीरेंद्र सहवाग ने बताया है। जब सचिन और सहवाग ने मिलकर सौरव गांगुली के साथ प्रैंक किया था। इस घटना के चलते गांगुली ने जर्मनी से एडिडास की टी शर्ट मंगा ली थी।
सहवाग ने बताया कि गांगुली के साथ मजाक करना मास्टर ब्लास्टर का प्लान था। उन्होंने खुलासा किया कि जब गांगुली वॉशरूम में थे, तब दोनों ने जर्मनी से नई एडिडास जर्सी मिलने की बात कही। इसके बाद गांगुली ने बेवजह ही टी शर्ट मंगा ली थी। सहवाग ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा "सचिन तेंदुलकर और मैं एडिडास के ब्रांड एंबेसडर थे। हम वॉशरूम गए, और सचिन ने कहा, 'चलो दादा के साथ एक मजाक करते हैं'। उन्होंने मुझे बस साथ देने के लिए कहा। दादा वॉशरूम में गए और हम बाहर खड़े थे। सचिन ने कहा, 'जर्मनी से एडिडास की ये टी-शर्ट, कितनी अच्छी हैं। मैंने सहमति जताते हुए कहा 'सामान वास्तव में अच्छा है'। यह सब कहकर हम बाहर आ गए। इसके बाद दादा ने एडिडास के एक अधिकारी को फोन किया और जर्मनी से टी-शर्ट भेजने को कहा, जो सचिन और सहवाग को दी गई थी।"
सहवाग ने आगे बताया कि कैसे सचिन हर गेंद से पहले एक गेंदबाज की लाइन और लेंथ का अनुमान लगाते थे और इससे उन्हें काफी मदद मिलती थी। वीरू ने कहा "मैं सचिन का जिम पार्टनर हुआ करता था। उन्होंने मुझे जीवन में बहुत कुछ सिखाया। उन्होंने मुझे कठिनाइयों और अभ्यास के बारे में सिखाया। वह एक गेंदबाज की लंबाई की भविष्यवाणी करते थे और मुझे संकेत देते थे। जब उनसे पूछा गया कि वह कैसे जानते हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं मैं अब इतने सालों से खेल रहा हूं कि मैं अंदाजा लगा सकता हूं कि वह किस तरह से आपको फुल लेंथ से आउट करने की कोशिश कर रहा है। अगली गेंद फुल लेंथ की ही होगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।