Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Shubman Gill Story Father contributed to make Shubman Gill a cricketer Yuvraj Singh has a special contribution
{"_id":"63db961a2bea4749f552e915","slug":"shubman-gill-story-father-contributed-to-make-shubman-gill-a-cricketer-yuvraj-singh-has-a-special-contribution-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shubman Gill Story: शुभमन गिल को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता रखते थे यह शर्त, युवराज सिंह का है खास योगदान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shubman Gill Story: शुभमन गिल को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता रखते थे यह शर्त, युवराज सिंह का है खास योगदान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 02 Feb 2023 04:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शुभमन की सफलता के पीछे उनके पिता का बड़ा योगदान है। घरवालों के समर्थन से ही शुभमन इस खेल में आगे बढ़ पाए। पिता ने बचपन से ही उन्हें काफी अभ्यास करवाया। पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले शुभमन बचपन में कई गेंदबाजों का सामना करते थे।
शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के नए स्टार है। टेस्ट के बाद वनडे और अब टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वह चर्चा में बने हुए हैं। उनका बल्ला लगातार बोल रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाकर खास उपलब्धि हासिल कर ली। शुभमन तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं।
शुभमन की सफलता के पीछे उनके पिता का बड़ा योगदान है। घरवालों के समर्थन से ही शुभमन इस खेल में आगे बढ़ पाए। पिता ने बचपन से ही उन्हें काफी अभ्यास करवाया। पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले शुभमन बचपन में कई गेंदबाजों का सामना करते थे। इसके लिए उनके पिता अलग तरकीब अपनाते थे। वह गेंदबाजों के सामने शुभमन को आउट करने के लिए शर्त रखते थे। इस स्टार बल्लेबाज ने खुद ही बताया था कि पिता गेंदबाजों से कहते थे कि जो शुभमन को आउट करेगा उसे वह 100 रुपये देंगे।
शुभमन गिल
- फोटो : BCCI
शुभमन के कारण खेती पर पड़ा था असर
शुभमन गिल ने बताया था कि उनका पूरा परिवार खेती पर निर्भर था। परिवार गांव में ही रहता था और उन्हें अभ्यास करने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था। यह दूरी काफी लंबी होती थी। इसे देखते हुए पिता ने एक बड़ा फैसला किया था। उन्होंने चंडीगढ़ शिफ्ट होने का फैसला किया। वह खेती के लिए कभी-कभी गांव आया करते थे। इसका असर खेती पर पड़ने लगा।
शुभमन गिल
- फोटो : BCCI
युवराज सिंह से है खास कनेक्शन
शुभमन गिल को अपने शुरुआती समय में युवराज सिंह और हरभजन सिंह से खास मदद मिली थी। तब वह घरेलू क्रिकेट में आए थे तब इनदोनों दिग्गजों ने उन्हें काफी मदद की। शुभमन ने बताया था कि युवराज सिंह ने लॉकडाउन के दौरान उनकी काफी सहायता की थी। वह लॉकडाउन के समय युवराज के पास जाते थे। वहीं पर वह अभ्यास, जिम और गपशप करते थे। युवराज को शुभमन ने अपना मेंटर बताया था।
शुभमन गिल
- फोटो : BCCI
ऐसा रहा है शुभमन का करियर
शुभमन ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उसके बाद उन्हें 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। इस साल तीन जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहला टी20 खेला था।
शुभमन 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 736 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 32.00 का रहा है। उनका उच्चतम स्कोर 110 रन है। 21 वनडे में उन्होंने 73.76 की औसत से 1254 रन बनाए हैं। शुभमन के नाम वनडे में चार शतक और पांच अर्धशतक हैं। 208 रन उनका उच्चतम स्कोर है। छह टी20 में उन्होंने 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।