Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Shubman Gill, Hardik Pandya Interview, BCCI Shares Video, watch VIDEO; India vs New Zealand 3rd T20
{"_id":"63db59c98605bf4acb700d18","slug":"shubman-gill-hardik-pandya-interview-bcci-shares-video-watch-video-india-vs-new-zealand-3rd-t20-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"INTERVIEW: इस खिलाड़ी की वजह से शतक लगा पाए शुभमन, हार्दिक के साथ इंटरव्यू में गिल ने किया खुलासा, देखें VIDEO","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
INTERVIEW: इस खिलाड़ी की वजह से शतक लगा पाए शुभमन, हार्दिक के साथ इंटरव्यू में गिल ने किया खुलासा, देखें VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 02 Feb 2023 12:06 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अहमदाबाद में शुभमन गिल ने तूफानी शतक से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में 23 साल के शुभमन ने 12 चौके और सात छक्के लगाए। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 168 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। नाबाद 126 रन बनाने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है। शुभमन ने शतक का श्रेय कप्तान हार्दिक को दिया है।
सबसे पहले हार्दिक ने शुभमन से सवाल पूछा- शुभमन आप ये बताएं कि कैसे आप इतने मुश्किल शॉट इतनी आसानी से खेलते हैं? यह देखने में अत्यधिक सुंदर होता है। इसके लिए बहुत सारा श्रेय आपके पिता को जाता है, क्योंकि उन्होंने आप पर काफी मेहनत की है। इसके अलावा किस चीज ने आपके करियर में काफी मदद की है? इस पर शुभमन कहते हैं- मैं मैदान पर जाने और वह करने के लिए बहुत उत्सुक था, जो मुझे करना पसंद है।
शुभमन कहते हैं- हार्दिक आपने मुझे वह आत्मविश्वास दिया, खासकर इस मैच में जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था। मैच से पहले आपने कहा मुझे- जैसा मैं खेलता हूं वैसे ही जाकर खेलो, कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता ये छोटी-छोटी बातें काफी मदद करती हैं। इसके बाद हार्दिक कहते हैं मुझे पता है कि हार्ड वर्क (कड़ी मेहनत) का मतलब क्या होता है। आपके पिता ने आपको कड़ी मेहनत करना सिखाया और यह आपके गेम में दिखा। मैं युवा साथियों से भी कहना चाहूंगा कि कड़ी मेहनत ही शीर्ष पर पहुंचने की एकमात्र चाबी है।
Of record-breaking knock & leading from the front to the importance of hard work 🔝 🙌
इसके बाद शुभमन हार्दिक से सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं- हार्दिक आपने भारत की गेंदबाजी से पहले कहा था कि आप गेंद से कुछ स्पेशल करने वाले हैं। क्या आप फैन्स को बता सकते हैं कि आप क्या करना चाहते थे? इस पर हार्दिक जवाब देते हैं- मैं इस मैच में ज्यादा से ज्यादा तेज गेंद फेंकना चाह रहा था। चार विकेट मिलना पार्ट एंड पार्सल ऑफ स्पोर्ट्स है, लेकिन मैंने 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। आप मेरे चेहरे पर मुस्कान देख सकते हैं। आखिर में हार्दिक कहते हैं जो भी यह देख रहे उन्हें मैं कहूंगा कड़ी मेहनत करें और अपने काम के प्रति ईमानदार रहें।
अहमदाबाद में शुभमन गिल ने तूफानी शतक से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में 23 साल के शुभमन ने 12 चौके और सात छक्के लगाए। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 168 रन से जीता।
शुभमन के अलावा ईशान किशन (1) कुछ खास नहीं कर सके। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 24 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा दो रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में हार्दिक ने चार विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को दो-दो विकेट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।