लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shreyas Iyer Ruled Out Of 1st Test vs Australia, Suryakumar Yadav And Shubman Gill To Compete

Report: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, यह बैटर बाहर, सूर्या को मिल सकता है मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 01 Feb 2023 03:31 PM IST
सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से पहले टेस्ट की शुरुआत होगी। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के आठ दिन पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से पहले टेस्ट की शुरुआत होगी। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट लगी है। अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करवा सकता है। ऐसा हुआ तो सूर्यकुमार सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू करते दिखेंगे। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को भी मध्यक्रम में खिला सकता है। वहीं, रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते दिख सकते हैं। 

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर - फोटो : BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर तय समय में पीठ में चोट की समस्या से उबरने में विफल रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही चोट लगी थी और वह उस सीरीज में खेलने से चूक गए थे। हालांकि, सूर्या के मध्यक्रम बल्लेबाज होने की वजह से उन्हें गिल पर तरजीह दी जा सकती है। अय्यर फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश पर 2-0 की टेस्ट सीरीज जीत में उनकी भूमिका अहम रही थी। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया- जब न्यूजीलैंड 2021 के अंत में भारत आया था तो शुभमन गिल को मध्यक्रम पर खिलाने की बात चल रही थी। तब केएल राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करनी थी। फिर राहुल चोटिल हो गए और गिल ने ओपनिंग की। तब से गिल लगातार रेड बॉल क्रिकेट में ओपनिंग ही कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या - फोटो : BCCI
कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान राहुल टीम में सलामी बल्लेबाजों की पहली पसंद हैं। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारतीय टीम में नंबर पांच स्थान बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दूसरी नई गेंद लेने के बाद पांचवें नंबर के बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद रहती है। अय्यर इस भूमिका में फिट थे।

एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा- जब राहुल द्रविड़ ने इंडिया ए की कोचिंग संभाली थी, तो गिल वेस्टइंडीज ए दौरे में मध्य क्रम में खेले थे। जहां उन्होंने टेस्ट में से एक में दोहरा शतक बनाया था। वह मूल रूप से मध्यक्रम के बल्लेबा थे, जिन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में परिवर्तित किया गया था। उन्होंने कहा- अगर नाथन लियोन अपने ऑफ ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं, तो SKY उन्हें अपने फुटवर्क से संभाल सकते हैं, लेकिन कमिंस, हेजलवुड के खिलाफ गिल बेहतर दांव हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से चूक गए थे, अभी तक अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं।

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल
  • 9-13 फरवरी: पहला टेस्ट
  • 17-21 फरवरी: दूसरा टेस्ट
  • 1-5 मार्च: तीसरा टेस्ट
  • 9-13 मार्च: चौथा टेस्ट
  • 17 मार्च: पहला वनडे
  • 19 मार्च: दूसरा वनडे
  • 22 मार्च: तीसरा वनडे
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;