Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Shikhar Dhawan Took HIV Test When He Was 14-15 Years Old After Manali Trip, know reason tattoo piercing
{"_id":"64216ce67019232b190abafc","slug":"shikhar-dhawan-took-hiv-test-when-he-was-14-15-years-old-after-manali-trip-know-reason-tattoo-piercing-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shikhar Dhawan: धवन ने 14-15 साल की उम्र में ही करा लिया था HIV टेस्ट, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shikhar Dhawan: धवन ने 14-15 साल की उम्र में ही करा लिया था HIV टेस्ट, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 27 Mar 2023 03:48 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
धवन ने अपने कई टैटूज के बारे में बातचीत की है, साथ ही पहले टैटू के दौरान हुई 'दुर्घटना' का भी जिक्र किया। धवन ने बताया कि कैसे पहले टैटू के दौरान मामला बिगड़ गया था।
शिखर धवन अपने खुशमिजाजी के लिए जाने जाते हैं। मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर धवन हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और परेशानियों से नहीं घबराते हैं। यही वजह है कि जब हाल ही में उनसे शुभमन गिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया था। धवन ने कहा था कि शुभमन टीम में जगह डिजर्व करते हैं। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में धवन ने कई और मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से भी सुनाए।
पहला टैटू बनवाने में बिगड़ा था मामला
दरअसल, धवन एक खास अंदाज में जश्न मनाने और मूछों पर ताव देने के अलावा टैटू के लिए भी जाने जाते हैं। धवन ने कई बार बताया है कि टैटू उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा हैं। धवन ने इंटरव्यू में अपने कई टैटूज के बारे में बातचीत की, साथ ही पहले टैटू के दौरान हुई 'दुर्घटना' का भी जिक्र किया। धवन ने बताया कि कैसे पहले टैटू के दौरान मामला बिगड़ गया था।
यहां पढ़ें पूरी कहानी
धवन ने बताया- जब मैं 14-15 साल का था तब मैं मनाली गया था और घरवालों को बिना बताए पीठ पर टैटू बनवाया था। मुझे इसे काफी समय तक छिपाना पड़ा, लगभग तीन-चार महीने और फिर जब मेरे पिता को पता चला, तो उन्होंने मुझे पीटा। टैटू बनवाने के बाद मैं थोड़ा डर गया क्योंकि जिस सुई से टैटू बनाया गया, मुझे कोई जानकारी नहीं थी कि उससे और कितने टैटू बनाए गए थे। फिर मैंने जाकर अपना एचआईवी टेस्ट कराया और आज तक यह निगेटिव है (हंसते हुए)।
टैटू के बारे में क्या बोले धवन
धवन ने कहा- मेरा पहला टैटू, मेरी पीठ पर, एक स्कॉर्पियो था, क्योंकि उस समय, यह मेरा विचार था। फिर मैंने उस पर एक डिजाइन बनवाया। मैंने अपने हाथ में भगवान शिव का टैटू भी बनवाया। मैंने अर्जुन का भी टैटू बनवाया। वह हमारे सबसे अच्छे तीरंदाज थे। मौजूदा समय में धवन भारतीय टीम से बाहर है। टीम मैनेजमेंट ने ओपनर के रूप में युवा विकल्पों को चुना है। हालांकि, धवन पंजाब किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 खेलेंगे। वह पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं।
शुभमन पर क्या बोले धवन
धवन से पूछा गया कि अगर वह चयनकर्ता या टीम के कप्तान होते तो खुद को कब तक मौका देते? इसके जवाब में पूर्व कप्तान ने कहा- मुझे लगता है कि शुभमन पहले से ही टेस्ट और टी20 दोनों प्रारूपों में खेल रहे थे और वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं भी शुभमन को मौका देता। यह पूछे जाने पर कि क्या वह शुभमन को अपने ऊपर तरजीह देंगे? इस पर भी धवन ने हां कहा।
खदु को किसी भी करिश्मे के लिए तैयार रखना चाहते हैं धवन
धवन ने यह भी कहा कि वह भविष्य में होने वाले किसी भी 'करिश्मा' के लिए खुद को तैयार रखना चाहते हैं, जिससे उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाया जा सके। इस समय वह केवल कड़ी मेहनत करते रहना चाहते हैं ताकि वह आने वाले किसी भी अवसर के लिए तैयार रहें। धवन ने कहा- भले ही मौका न आए, मुझे अपने दिल में इस बात का पछतावा नहीं होगा कि मैंने खुद को तैयार नहीं किया। मेरे हाथ में जो कुछ भी है, मैं वह करना चाहता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।