विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shardul Thakur scored half-century in third consecutive innings at the Oval ind vs aus wtc final

WTC Final: शार्दुल ठाकुर बने 'लॉर्ड ऑफ ओवल', लगातार तीन अर्धशतक और हार बार टीम इंडिया को संकट से निकाला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: रोहित राज Updated Fri, 09 Jun 2023 10:36 PM IST
सार

शार्दुल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 152 रन था। यहां से उन्होंने अजिंक्य रहाणे का बखूबी साथ दिया। उन्होंने रहाणे के साथ सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की।

Shardul Thakur scored half-century in third consecutive innings at the Oval ind vs aus wtc final
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के नए संकटमोचक बन गए हैं। विदेशी जमीन पर जब टीम इंडिया मुश्किल में होती है तो शार्दुल कभी गेंद से काम आते हैं तो कभी बल्ले से। इस बार शार्दुल ने यह कमाल इंग्लैंड के ओवल में कर दिखाया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 गेंद पर 51 रन की शानदार पारी खेली। उनका टेस्ट में यह चौथा अर्धशतक है।


शार्दुल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 152 रन था। यहां से उन्होंने अजिंक्य रहाणे का बखूबी साथ दिया। उन्होंने रहाणे के साथ सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। रहाणे और शार्दुल की साझेदारी ने भारत के ऊपर से फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया। शार्दुल नौवें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमटी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे। उसे पहली पारी के आधार पर 173 रन की बढ़त मिली।

Shardul Thakur scored half-century in third consecutive innings at the Oval ind vs aus wtc final
शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे - फोटो : सोशल मीडिया
ओवल में शार्दुल का लगातार तीसरा अर्धशतक
शार्दुल अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ओवल के लॉर्ड बन गए हैं। उन्होंने इस मैदान पर लगातार तीसरी पारी में अर्धशतक लगाया। पिछली बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब शार्दुल ने कमाल किया था। उन्होंने 2021 में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। शार्दुल जब पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 117 रन था। उन्होंने 36 गेंद पर 57 रन बनाए थे। दूसरी पारी में जब भारत का स्कोर छह विकेट पर 312 रन था तब शार्दुल ने 72 गेंद पर 60 रन की पारी खेली थी। भारत उस टेस्ट में 157 रन से जीता था।

ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की
शार्दुल ने ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्रैडमैन ने 1930 से 1934 तक ओवल में लगातार तीन पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं, बॉर्डर ने 1985 से 1989 तक ऐसा किया था।

Shardul Thakur scored half-century in third consecutive innings at the Oval ind vs aus wtc final
अजिंक्य रहाणे - फोटो : सोशल मीडिया
रहाणे शतक से चूके
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले। नाथन लियोन ने एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें