लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shahid Afridi trolls Shoaib Akhtar on Camera Said Itne Injection liye

Shahid Afridi Video: शाहिद अफरीदी ने बनाया शोएब अख्तर का मजाक, बोले- इतने इंजेक्शन लिए...

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 22 Mar 2023 03:38 PM IST
सार

शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद शोएब अख्तर ने इंजेक्शन लेकर गेंदबाजी करने की बात कही थी। इस पर शाहिद अफरीदी ने उनका मजाक बनाया है। 
 

Shahid Afridi trolls Shoaib Akhtar on Camera Said Itne Injection liye
शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं। शाहीन चोट के चलते लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे हैं। 2022 टी20 विश्व कप में शाहीन के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान को फाइनल मुकाबला गंवाना पड़ा था। इस मैच में वह अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। 


शोएब ने कहा था कि शाहीन अफरीदी की जगह वह होते तो पैर में दर्द का इंजेक्शन लेकर गेंदबाजी करते और अपनी टीम को हर हाल में मैच जिताने की कोशिश करते। शोएब ने कहा था कि शाहीन को अपने घुटने में इंजेक्शन लगवाने के बाद एक दो गेंद करके देखना चाहिए था। अगर वह अपने चार ओवर पूरे करते तो पाकिस्तान के पास मैच जीतने का मौका होता। 




पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस मामले में शोएब अख्तर का मजाक बनाया है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अख्तर के साथ टीम में फिर से खेलने वाले अफरीदी ने बताया कि शोएब के इस रवैये ने उन्हें कहां तक पहुंचाया है।  

शोएब ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद शाहीन को लेकर कहा था "अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं उन 12 गेंदों को फेंकता और पाकिस्तान की सबसे बड़ी हस्ती बन जाता, एक राष्ट्रीय नायक। मैं गेंदबाजी करने आता, मैं गिर जाता, मेरा घुटना टूट जाता, और मेरे चेहरे से खून बहने लगता, लेकिन मैं फिर से उठता, एक इंजेक्शन लेता, और गेंदबाजी करने के लिए लौटता।" 

अख्तर ने खुद जो वीडियो शेयर किया, उसमें अफरीदी को शाहीन पर की गई टिप्पणियों को लेकर उन्हें ट्रोल करते देखा जा सकता है। अफरीदी ने कहा "उस दिन, शोएब अख्तर एक इंटरव्यू दे रहे थे और कहा कि अगर मैं शाहीन की जगह होता, तो मैं खेलता। मैंने कहा, बेशक, उन्होंने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी करने के लिए इतना दर्द उठाया। लेकिन, अफरीदी ने वीडियो में अख्तर पर कटाक्ष करते हुए कहा, देखिए, मेरे भाई ने ऐसा किया है। कई इंजेक्शन के चलके अब वह चल भी नहीं सकते हैं।
विज्ञापन

अख्तर और अफरीदी दोनों ने एशिया लायंस टीम के लिए खेले, जिसने लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी जीती।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed