Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
shahid afridi hate tweet on yasin malik amit mishra shut his mouth news in hindi
{"_id":"628e0751d1e411670b23065c","slug":"shahid-afridi-hate-tweet-on-yasin-malik-amit-mishra-shut-his-mouth-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pakistan On Yasin Malik: यासीन मलिक को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित ट्वीट, अमित मिश्रा का मुंहतोड़ जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Pakistan On Yasin Malik: यासीन मलिक को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित ट्वीट, अमित मिश्रा का मुंहतोड़ जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 25 May 2022 06:18 PM IST
सार
Shahid Afridi Tweet for Yasin Malik: कश्मीर मामले पर अफरीदी पहले भी कई बार भड़काऊ बयान दे चुके हैं। वे ऐसे मामलों पर ट्वीट करने से भी बाज नहीं आते। एक बार फिर उन्होंने भारत के आंतरिक मसले पर अपनी जुबान खोली है।
आतंकी फंडिंग के मामले में दोषी करार जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक विवादित और भड़काऊ ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में यासीन मलिक का समर्थन किया। इस पर भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल, यासीन मलिक को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले अफरीदी ने ट्वीट में लिखा था- भारत जिस तरह से कश्मीर में मानवाधिकार के हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है, उसका कोई औचित्य नहीं है। यासीन मलिक पर जो आरोप लगे हैं, वह कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे। कश्मीर के नेताओं पर हो रही अवैध ट्रेल्स को लेकर मैं यूएन से अपील करता हूं कि वह इस मामले पर संज्ञान लें।
इसके बाद मिश्रा ने अपने जवाब से अफरीदी का मुंह बंद कर दिया। अमित मिश्रा ने लिखा- डियर शाहिद अफरीदी! यासीन मलिक ने कोर्ट रूम में खुद को दोषी माना है। तुम्हारे जन्मतिथि की तरह सबकुछ गुमराह करने वाला नहीं हो सकता है। अमित मिश्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कश्मीर मामले पर अफरीदी पहले भी कई बार भड़काऊ बयान दे चुके हैं और कई ट्वीट भी कर चुके हैं।
विस्तार
आतंकी फंडिंग के मामले में दोषी करार जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक विवादित और भड़काऊ ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में यासीन मलिक का समर्थन किया। इस पर भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल, यासीन मलिक को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले अफरीदी ने ट्वीट में लिखा था- भारत जिस तरह से कश्मीर में मानवाधिकार के हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है, उसका कोई औचित्य नहीं है। यासीन मलिक पर जो आरोप लगे हैं, वह कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे। कश्मीर के नेताओं पर हो रही अवैध ट्रेल्स को लेकर मैं यूएन से अपील करता हूं कि वह इस मामले पर संज्ञान लें।
शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर अमित मिश्रा का जवाब
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।