Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Shafali Verma To Lead India in ICC Under-19 Women’s World Cup 2023 News in Hindi
{"_id":"638da5abb500c8051e7055ac","slug":"shafali-verma-to-lead-india-in-u19-women-s-wc","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"U19 Women's WC: अंडर-19 महिला विश्व कप में शेफाली होंगी भारत की कप्तान, पढ़ें किन खिलाड़ियों को मिला मौका?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
U19 Women's WC: अंडर-19 महिला विश्व कप में शेफाली होंगी भारत की कप्तान, पढ़ें किन खिलाड़ियों को मिला मौका?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 05 Dec 2022 02:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Under-19 Women's World Cup 2023: विश्व कप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारत की अंडर-19 महिला टीम का एलान कर दिया गया है। शेफाली को कप्तान और श्वेता को उपकप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर ऋचा घोष भी इस टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा को आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम का चयन किया है।"
आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के पहले संस्करण में 16 टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक होगा। भारत को दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। प्रत्येक समूह की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी, जहां टीमों को छह के दो समूहों में रखा जाएगा।
प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में खेला जाएगा। फाइनल 29 जनवरी को इसी मैदान पर होगा।
शेफाली भारत के लिए लंब समय से खेल रही हैं और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में उनके साथ खेलने से टीम का बाकी युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी। शेफाली के अलावा ऋषा घोष भी भारत की मुख्य टीम के लिए कई मैच खेल चुकी हैं। उनका साथ भी अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी उपयोगी होगा।
महिला अंडर-19 विश्व कप का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। आईसीसी लगातार महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में महिला विश्व कप की शुरुआत हुई है।
टी20 विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव , मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
रिजर्व खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।