विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sanjay Manjrekar explains why WTC Final can be great for Ajinkya Rahane

WTC 2023: रहाणे की वापसी पर बोले मांजरेकर, उन्होंने संन्यास के बाद की जिंदगी देख ली है, अब उन पर दबाव नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 08 Jun 2023 02:01 PM IST
सार

34 वर्षीय रहाणे ने पूरे घरेलू सत्र के दौरान मुंबई का नेतृत्व किया और लगभग 700 रन बनाए, लेकिन सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने आईपीएल में अपने आक्रामक खेल में कैसे सुधार किया।

Sanjay Manjrekar explains why WTC Final can be great for Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। ओवल में खेले जा रहे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर 327 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रेविस हेड 156 गेंदों में 146 रन और स्टीव स्मिथ 227 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।


जब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई, तो अजिंक्य रहाणे की वापसी ने क्रिकेट प्रशंसकों को खुश कर दिया था। इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगभग 18 महीनों के बाद भारतीय टीम में वापसी की। 34 वर्षीय रहाणे ने पूरे घरेलू सत्र के दौरान मुंबई का नेतृत्व किया और लगभग 700 रन बनाए, लेकिन सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने आईपीएल में अपने आक्रामक खेल में कैसे सुधार किया। भारत के पूर्व खिलाड़ी का संजय मांजरेकर ने रहाणे की वापसी पर विश्लेषण किया।


संजय मांजरेकर ने कहा, "पिछली बार भारत के लिए खेलते हुए रहाणे काफी दबाव में थे। एक खिलाड़ी के लिए वह कठिन समय होता है जब आपको लगता हो कि यह आपके टेस्ट करियर की आखिरी पारी हो सकती है। मुझे नहीं लगता कि अब वह उस समय को दोबारा देखेंगे, जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के बाद की जिंदगी देख ली है, एक संन्यासी क्रिकेटर की तरह।"

मांजरेकर ने आगे कहा "अब उनके पास मौका है, मुझे लगता है वह मानसिक रुप से निश्चिंत होंगे। लोगों को लगता होगा की आईपीएल ने उनकी वापसी करवाई है, लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। मैं उनकी जगह रह चुका हूं, मुझे भी भारतीय टीम से बाहर किया गया था। मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कई रन बनाए लेकिन, जब आप टेस्ट क्रिकेट मे वापसी करते हैं तब आपको एहसास होता है कि यह एक अलग ही खेल है। रहाणे निश्चिंत जरुर होंगे लेकिन उन्हें प्रदर्शन भी करना होगा। टेस्ट क्रिकेट एक अलग ही खेल है और वह एक बेहतरीन टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि वह कैसी बल्लेबाजी करेंगे। ऐसा प्रतीत होता होता है कि वह अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं लेकिन, यहां परिस्थितियां बिल्कुल ही अलग हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें