11:05 PM, 15-Oct-2020
आखिरी ओवर का रोमांच
सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने मैच में 45 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंदों में डॉट खेलने के बाद तीसरी बॉल पर गेल ने सिंगल लेकर राहुल को मैच जिताने की जिम्मेदारी सौंपी। मैच टाई हो चुका था। यानी तीन गेंदों में सिर्फ एक रन की दरकार थी। चौथी गेंद डॉट खेलने के बाद राहुल ने पांचवीं गेंद में सिंगल चुराना चाहा और गेल रन आउट हो गए। अब एक गेंद में एक रन की जरूरत थी और नए बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गेंदबाज युजवेंद्र चहल के सिर के ऊपर छक्का मारकर मैच अपनी टीम के नाम किया।
11:01 PM, 15-Oct-2020
8 विकेट से जीता पंजाब
कप्तान केएल राहुल और खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल के अर्धशतकों के बूते गुरुवार रात किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक जीत दर्ज की। मैच का फैसला आखिरी गेंद में हुआ, जहां पंजाब को जीत के लिए एक रन की दरकार थी और पहली ही गेंद खेल रहे निकोलस पूरन ने युजवेंद्र चहल को छक्का मारकर आठ विकेट से मैदान मारा। किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ करीबी मैच गंवाए थे, लेकिन आज अंत सुखद रहा। आठ मैचों में से छह हारे हैं और दो जीत के साथ पंजाब अब भी अंकतालिका में आखिरी पायदान पर ही है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार है। किंग्स इलेवन ने टूर्नामेंट की दोनों जीत आरसीबी के खिलाफ ही हासिल की।
10:55 PM, 15-Oct-2020
आखिरी ओवर में 2 रन चाहिए
उडाना के इस ओवर से सिर्फ पांच रन आए। दोनों बल्लेबाज किसी हड़बड़ी में नहीं दिखे।
19 ओवर के बाद KXIP का स्कोर: 170/1 केएल राहुल (59) और क्रिस गेल (51)
10:52 PM, 15-Oct-2020
2 ओवर में 7 रन चाहिए
क्या इस ओवर में मैच खत्म हो जाएगा?
18 ओवर के बाद KXIP का स्कोर: 165/1 केएल राहुल (59) और क्रिस गेल (51)
10:49 PM, 15-Oct-2020
तीन ओवर में महज 11 रन चाहिए
18वें ओवर से सिर्फ चार रन आए। क्रिस मॉरिस का कड़ा ओवर।
10:46 PM, 15-Oct-2020
गेल का रौद्र रूप
17वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर की पहली और तीसरी गेंद में क्रिस गेल ने छक्का मारा। इस ओवर से 15 रन आए।
17 ओवर के बाद KXIP का स्कोर: 161/1 केएल राहुल (58) और क्रिस गेल (50)
10:42 PM, 15-Oct-2020
क्रिस गेल का अर्धशतक
सीजन के पहले ही मैच में गेल की फिफ्टी
10:39 PM, 15-Oct-2020
16वें ओवर में 20 रन आए
क्रिस गेल ने मोहम्मद सिराज की पहली गेंद में चौका, दूसरी में छक्का ठोका फिर चौथी गेंद में केएल राहुल ने गेंद स्टेडियम के पार भेजा।
अब 24 गेंदों में 26 रन चाहिए।
10:34 PM, 15-Oct-2020
अब 30 गेंदों में 46 रन चाहिए
15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 126/1 केएल राहुल (51) और क्रिस गेल (24)
10:30 PM, 15-Oct-2020
36 गेंदों में 49 रन चाहिए
बिना विकेट लिए आरसीबी यह मैच नहीं जीत पाएगी। गेल और राहुल की साझेदारी तोड़ी जानी बेहद जरूरी। नवदीप सैनी अपने स्पैल का आखिरी ओवर फेंक रहे हैं।
10:26 PM, 15-Oct-2020
राहुल का चौथा शतक
शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल ने सीजन का चौथा पचासा जड़ा। 37 गेंदों में यह शानदार पारी आई।
14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 123/1 केएल राहुल (50) और क्रिस गेल (22)
10:22 PM, 15-Oct-2020
गेल ने दो छक्के मारे
वाशिंगटन सुंदर की तीसरी और आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को क्रिस गेल ने छक्का मारा। 16वीं गेंद पर गेल ने पहला सिक्स उड़ाया था।
13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 119/1 केएल राहुल (48) और क्रिस गेल (20)
10:18 PM, 15-Oct-2020
12वें ओवर से 15 रन
मोहम्मद सिराज की पांचवीं और छठी गेंद पर केएल राहुल के दो लगातार छक्के।
12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 103/1 केएल राहुल (46) और क्रिस गेल (6)
10:13 PM, 15-Oct-2020
नौ ओवर में 84 रन चाहिए
11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 88/1 केएल राहुल (33) और क्रिस गेल (4)
10:09 PM, 15-Oct-2020
क्रिस गेल का बल्ला अब तक खामोश
दसवें ओवर में सिर्फ दो रन। वाशिंगटन सुंदर ने क्रिस गेल को बांधे रखा है।
10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 84/1 केएल राहुल (31) और क्रिस गेल (2)