पिछली बार यूएई में अच्छी शुरुआत के बावजूद बिखरने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम इस बार नई शुरुआत की उम्मीद करेगी। कई शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी आज भी अपने पहले खिताब को तरसती है। दल में विराट कोहली जैसा कप्तान एबी डीविलियर्स जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी है, लेकिन टीम इन दोनों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर रही और ऐसे में कभी संतुलन स्थापित ही नहीं हो पाया। अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों के जुड़ने से थोड़ा बैलेंस नजर आता है।