Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Hitman Record Know the List of Indian Cricket Captain Who Won First Test From Ravi Shastri to Rohit Sharma
{"_id":"6224eaee813d1436a12c3177","slug":"rohit-sharma-records-how-many-captains-of-india-won-the-first-test-ravi-shastri-sachin-tendulkar-sehwag-sourav-ganguly-ms-dhoni-to-rohit-sharma","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit Sharma Records: भारत के कितने कप्तानों ने जीता पहला टेस्ट? लिस्ट में रवि शास्त्री से रोहित शर्मा तक का नाम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit Sharma Records: भारत के कितने कप्तानों ने जीता पहला टेस्ट? लिस्ट में रवि शास्त्री से रोहित शर्मा तक का नाम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 07 Mar 2022 09:07 AM IST
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के बाद इतना तो तय हो गया है कि रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज में नहीं हारेंगे।
रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के बाद इतना तो तय हो गया है कि रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट सीरीज में नहीं हारेंगे। अगर श्रीलंकाई टीम दूसरे टेस्ट को जीत भी लेती है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूट जाएगी। रोहित बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में जीतने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत के टेस्ट में 35 कप्तानों में से 13 कप्तानों को टेस्ट में जीत नहीं मिली। सिर्फ 10 कप्तानों को पहले ही टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है।
बतौर कप्तान पहले टेस्ट मैच में ही जीतने वाले पहले खिलाड़ी पॉली उमरीगर थे। उन्होंने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। उनके बाद सुनील गावस्कर ने पहली बार कप्तानी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में टीम को जीत दिलाई थी। रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की कप्तानी सिर्फ एक ही मैच में की थी। उसमें भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में जीती थी।
पॉली उमरीगर
- फोटो : सोशल मीडिया
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और सहवाग भी जीत चुके हैं पहला मैच
सचिन तेंदुलकर ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी की थी। कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में उन्हें सफलता मिली थी। तब टीम इंडिया दिल्ली में जीती थी। बाद में इस लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम भी जुड़ा। उन्होंने साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार कप्तानी की थी और टीम इंडिया वह मैच जीती थी। गांगुली के बाद वीरेंद्र सहवाग बतौर कप्तान अपने पहले मैच में जीते थे। उन्होंने 2005 में श्रीलंका को अहमदाबाद में हराया था।
वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली
- फोटो : सोशल मीडिया
सहवाग के बाद अनिल कुंबले को भी ऐसी सफलता हाथ लगी। उन्होंने 2007 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी की थी और भारतीय टीम दिल्ली में जीती थी। महेंद्र सिंह धोनी को 2008 में कुंबले की अनुपस्थिति में पहली बार कप्तानी का मौका मिला था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की थी। धोनी के बाद इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे शामिल हुए। उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में धर्मशाला में जीत दर्ज की थी।
कोहली की जगह पूर्णकालिक कप्तान बने रोहित
रोहित शर्मा को पिछले साल विराट कोहली के हटने के बाद पहले टी20 में पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया था। रोहित को टी20 के बाद वनडे की भी कमान मिली थी। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भी कप्तानी छोड़ दी थी। रोहित को फिर टेस्ट की भी कमान सौंप दी गई। अब लंका के खिलाफ जीत हासिल कर वे एक विशेष क्लब में शामिल हो गए।
रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा पांचवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने मोहाली में जीत के साथ ही एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करवा लिया। वे तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए कम से कम एक मैच जीतने वाले भारत के पांचवें कप्तान हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी की थी और तीनों में कम से कम एक मैच जरूर जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।