Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Rohit Sharma got angry after Shubman Gill was given out in WTC Final fans raged on third umpire watch video
{"_id":"64848b443775b16b6700f30c","slug":"rohit-sharma-got-angry-after-shubman-gill-was-given-out-in-wtc-final-fans-raged-on-third-umpire-watch-video-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Final: क्या भारत के साथ हुई बेईमानी? अंपायर के फैसले पर रोहित को नहीं हुआ भरोसा, शुभमन गिल ने दिखाया सबूत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Final: क्या भारत के साथ हुई बेईमानी? अंपायर के फैसले पर रोहित को नहीं हुआ भरोसा, शुभमन गिल ने दिखाया सबूत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 10 Jun 2023 11:09 PM IST
ग्रीन के कैच को थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्ले में देखा। थर्ड अंपायर ने कहा कि ग्रीन की उंगली गेंद के नीचे थी। हालांकि, कैमरे के किसी एंगल में यह साफ नहीं दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि ग्रीन जब जमीन पर गिरे हैं तो गेंद जमीन से लगी है और फिर उसे उन्होंने चालाकी से उठा लिया।
कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला है। मैच के चौथे दिन शनिवार (10 जून) को भारत की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही। आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने उनका कैच लिया। हालांकि, ग्रीन के कैच पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों का मानना है कि उन्होंने सफाई से कैच नहीं लिया।
भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने सात ओवर में 41 रन की साझेदारी कर ली थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज टेस्ट मैच में वनडे के अंदाज में खेल रहे हैं। आठवें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी के लिए स्कॉट बोलैंड को बुलाया। बोलैंड ने पहली गेंद गुड लेंग्थ पर पटकी। गिल डिफेंस करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर गली में कैमरन ग्रीन के पास चली गई। ग्रीन ने बाई ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लिया। शुभमन गिल इस फैसले से इतने निराश हैं कि उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद ग्रीन के कैच की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने स्कैन वाली इमोजी भी पोस्ट की।
क्या थर्ड को अंपायर को कैमरे में साफ नहीं दिखा?
ग्रीन के कैच को थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्ले में देखा। थर्ड अंपायर ने कहा कि ग्रीन की उंगली गेंद के नीचे थी। हालांकि, कैमरे के किसी एंगल में यह साफ नहीं दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि ग्रीन जब जमीन पर गिरे हैं तो गेंद जमीन से लगी है और फिर उसे उन्होंने चालाकी से उठा लिया। अंपायर ने इसके बावजूद गिल को आउट दिया। यह देखकर भारतीय फैंस नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे बेईमानी बताया। यहां तक कि ओवल में बैठे भारतीय दर्शक भी 'चीटर-चीटर' चिल्लाने लगे।
अंपायर से बहस करते रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
रोहित ने अंपायर से की शिकायत
कमेंट्री कर रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और दीपदास गुप्ता को भी इस पर यकीन नहीं हुआ। दोनों का मानना था कि गिल नॉटआउट थे। वहीं, दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा भी थर्ड अंपायर के इस फैसले से हैरान हो गए और नाराजगी में अपना सिर हिलाया। रोहित ने तो मैदानी अंपायर से इस फैसले के खिलाफ शिकायत भी की और उन्हें बताया कि कैच कैसे लिया गया। रोहित के अलावा भारत के दो पूर्व ओपनर वसीम जाफर और वीरेंद्ंर सहवाग ने सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले पर फोटो शेयर करते कटाक्ष किया।
Third umpire while making that decision of Shubman Gill.