लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rohit Sharma can be relieved as India T20 Captain Says Virender Sehwag

India New T20 Captain: भारत को मिल सकता है टी20 का नया कप्तान, रोहित का भार कम करने के लिए हो सकता है फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 27 Jun 2022 02:01 PM IST
सार

सहवाग के अनुसार रोहित शर्मा का भार कम करने के लिए टी20 टीम की जिम्मेदारी किसी दूसरे खिलाड़ी को दी जा सकती है। ऐसा होने पर रोहित समय-समय पर आराम कर पाएंगे। 
 

Rohit Sharma can be relieved as India T20 Captain Says Virender Sehwag
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टी20 टीम की कमान दी जा सकती है। सहवाग के अनुसार 35 साल के रोहित का वर्कलोड कम करने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बनने के बाद रोहित कई सीरीज में नहीं खेल पाए हैं। वो दक्षिण अफ्रीका के दौरे में टीम इंडिया के साथ नहीं थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया था और अब वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। 


सहवाग ने मीडिया एजेंसी से बातचीत में कहा कि अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के दिमाग में टी20 टीम की कप्तानी के लिए कोई दूसरा नाम है तो रोहित को टी20 की कप्तानी से मुक्त किया जा सकता है। इससे रोहित का वर्कलोड कम होगा और उन्हें मानसिक तनाव कम करने में मदद मिलेगी। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है। अगर सहवाग की बात को सच माना जाए तो ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के टी20 कप्तान बनने के दावेदार हैं। 

टी20 में आराम कर पाएंगे रोहित
सहवाग ने कहा कि एक बार टी20 की कप्तानी किसी दूसरे खिलाड़ी को मिलने पर रोहित आसानी से ब्रेक ले पाएंगे। इससे वो टेस्ट और वनडे दोनों में भारत का नेतृत्व करने के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर पाएंगे। हालांकि, सहवाग ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान रखने की अपनी मौजूदा नीति पर कायम रहता है, तो रोहित अभी भी एक आदर्श विकल्प हैं।

विराट के मामले में नहीं हुआ ऐसा
कुछ महीने पहले विराट कोहली ने ठीक ऐसा ही किया था, जिसकी बात सहवाग कर रहे हैं। उन्होंने अपना वर्कलोड कम करने के लिए टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी भी ले ली और एक महीने बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी। कोहली से वनडे की कप्तानी छीनने पर बीसीसीआई ने कहा था कि चयनकर्ता नहीं चाहते कि वनडे और टी20 का कप्तान अलग-अलग हो ऐसे में रोहित के लिए भी टी20 की कप्तानी छोड़ना मुश्किल होगा।

इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है और आखिरी टीम तलाशने की कोशिश की जा रही है। इस पर सहवाग ने कहा कि शुरुआती तीन स्थान के लिए उनकी पसंद रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल होंगे। जबकि, विराट कोहली मौजूदा समय में भारत के लिए तीसरे नंबर पर खेलते हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और ईशान किशन की दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी सुपरहिट हो सकती है और  ईशान-राहुल टी20 विश्व कप के लिए काफी दिलचस्प हो सकते हैं।

सहवाग ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि 22 वर्षीय उमरान को मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ विश्व कप टीम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा अगर कोई तेज गेंदबाज है जिसने मुझे काफी प्रभावित किया है, तो वह उमरान मलिक हैं। उन्हें निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख गेंदबाजों के साथ मौका दिया जाना चाहिए। सहवाग ने आगे कहा इस आईपीएल ने हमें कई होनहार युवा गेंदबाज दिए हैं, लेकिन उमरान का कौशल और प्रतिभा निश्चित रूप से उन्हें लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम में जगह दिलाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed