स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: अंशुल तलमले
Updated Sat, 06 Mar 2021 08:27 AM IST
वर्ल्ड रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से रौंदा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार रात उद्घाटन मुकाबले में दोनों टीम आमने-सामने थी। बांग्लादेश लीजेंड्स के कप्तान मोहम्मद रफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह की कातिलाना गेंदबाजी के आगे पूरी बांग्लादेशी टीम महज 109 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से ओझा, युवराज और आर विनय कुमार को 2-2 विकेट मिले। जवाब में भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में पूरे 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।
वीरेंद्र सहवाग के खेल को देखकर कभी नहीं लगा कि उन्हें संन्यास लिए अरसे बीत गए। उनकी टाइमिंग आज भी शानदार लगी। खालिद महमूद को डीप मिड विकेट पर छक्का मारकर उन्होंने मैच खत्म किया। इस दौरान वीरू ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।
वीरू की 10 चौके और पांच छक्के से सजी पारी का सचिन तेंदुलकर ने भी बखूबी साथ निभाया। सचिन ने भी 26 गेंदों में 33 रन बनाए, उनके लगाए पांच चौके से रायपुरवासी झूम उठे। दोनों ने पावरप्ले में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। भारत का अगला मुकाबला 9 मार्च को इंग्लैंड से होगा। कल श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम आमने-सामने होगी।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल पुणे में 11 मार्च से हुई थी, लेकिन देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया। ऐसे में महज चार मैच खेलने के बाद इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। अब उसी सीरीज को दोबारा शुरू किया जा रहा है, इस बार यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है।
पिछली बार इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमों ने भाग लिया था, लेकिन इस दफे टीमों की संख्या छह हो गई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी, उसकी जगह श्रीलंका लीजेंड्स को शामिल किया गया है। साथ ही इंग्लैंड लीजेंड्स टीम टूर्नामेंट की एक अन्य नई टीम है।
विस्तार
वर्ल्ड रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से रौंदा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार रात उद्घाटन मुकाबले में दोनों टीम आमने-सामने थी। बांग्लादेश लीजेंड्स के कप्तान मोहम्मद रफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह की कातिलाना गेंदबाजी के आगे पूरी बांग्लादेशी टीम महज 109 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से ओझा, युवराज और आर विनय कुमार को 2-2 विकेट मिले। जवाब में भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में पूरे 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।
सहवाग ने 35 गेंद में 80 रन बनाए
वीरेंद्र सहवाग के खेल को देखकर कभी नहीं लगा कि उन्हें संन्यास लिए अरसे बीत गए। उनकी टाइमिंग आज भी शानदार लगी। खालिद महमूद को डीप मिड विकेट पर छक्का मारकर उन्होंने मैच खत्म किया। इस दौरान वीरू ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।
वीरू की 10 चौके और पांच छक्के से सजी पारी का सचिन तेंदुलकर ने भी बखूबी साथ निभाया। सचिन ने भी 26 गेंदों में 33 रन बनाए, उनके लगाए पांच चौके से रायपुरवासी झूम उठे। दोनों ने पावरप्ले में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। भारत का अगला मुकाबला 9 मार्च को इंग्लैंड से होगा। कल श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम आमने-सामने होगी।
कोरोना की वजह से टला टूर्नामेंट अब पूरा हो रहा
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल पुणे में 11 मार्च से हुई थी, लेकिन देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया। ऐसे में महज चार मैच खेलने के बाद इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। अब उसी सीरीज को दोबारा शुरू किया जा रहा है, इस बार यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है।
पिछली बार इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमों ने भाग लिया था, लेकिन इस दफे टीमों की संख्या छह हो गई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी, उसकी जगह श्रीलंका लीजेंड्स को शामिल किया गया है। साथ ही इंग्लैंड लीजेंड्स टीम टूर्नामेंट की एक अन्य नई टीम है।