स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 16 Sep 2021 05:52 PM IST
आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी आधिकारीक घोषणा की। हालांकि, इसकी जानकारी सभी को पहले से ही थी कि दूसरे चरण में भी पंत ही टीम की कमान संभालेंगे। मगर इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी, जो आज फ्रेंचाइजी की तरफ से कर दी गई। बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से हो जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी।
दिल्ली पहले स्थान पर
पंत की कप्तानी में आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। बता दें कि दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।
अय्यर 2018 से टीम का कप्तान
अय्यर ने 2018 से टीम की कमान संभाली है। उन्होंने बल्लेबाजी में खास प्रदर्शन किया है। 79 मैचों में उन्होंने 31.43 की औसत से 2200 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज ने छह सीजन खेले, जिसमें से चार सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार किया। 2019 में खिताब से चूकी दिल्ली की टीम की नजरें खिताब पर होगी।
आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी आधिकारीक घोषणा की। हालांकि, इसकी जानकारी सभी को पहले से ही थी कि दूसरे चरण में भी पंत ही टीम की कमान संभालेंगे। मगर इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी, जो आज फ्रेंचाइजी की तरफ से कर दी गई। बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से हो जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी।
दिल्ली पहले स्थान पर
पंत की कप्तानी में आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। बता दें कि दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।
अय्यर 2018 से टीम का कप्तान
अय्यर ने 2018 से टीम की कमान संभाली है। उन्होंने बल्लेबाजी में खास प्रदर्शन किया है। 79 मैचों में उन्होंने 31.43 की औसत से 2200 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज ने छह सीजन खेले, जिसमें से चार सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार किया। 2019 में खिताब से चूकी दिल्ली की टीम की नजरें खिताब पर होगी।