लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   RCB vs MI IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi

RCB vs MI Playing 11: मुंबई के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी बैंगलोर की टीम, जानें कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 02 Apr 2023 01:20 PM IST
सार

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Playing 11 Prediction : आंकड़ों की बात करें तो मुंबई की टीम बैंगलोर के खिलाफ पिछले तीन मैच हार चुकी है। आईपीएल 2021 में दोनों मुकाबलों में बैंगलोर को जीत मिली थी। 2022 में दोनों टीमें एक बार भिड़ीं, जिसमें बैंगलोर ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। अब फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में बैंगलोर की टीम मुंबई के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी।

RCB vs MI IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुपर संडे में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मुंबई और बैंगलोर की टीमें जब भी भिड़ती हैं, मैदान पर एक अलग रोमांच देखने को मिलता है।


रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टक्कर देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी सात बजे होगा। मुंबई और बैंगलोर के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जो कि बल्लेबाजों के लिए मददगार है। ऐसे में रनों की बारिश हो सकती है।

RCB vs MI IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi
मुंबई बनाम बैंगलोर - फोटो : अमर उजाला
आंकड़ों की बात करें तो मुंबई की टीम बैंगलोर के खिलाफ पिछले तीन मैच हार चुकी है। आईपीएल 2021 में दोनों मुकाबलों में बैंगलोर को जीत मिली थी। 2022 में दोनों टीमें एक बार भिड़ीं, जिसमें बैंगलोर ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। अब फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में बैंगलोर की टीम मुंबई के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी। हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड शानदार है। 

मुंबई और बैंगलोर के बीच आईपीएल में 30 मुकाबले हुए हैं। इनमें एमआई ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो यहां दोनों के बीच 10 मैच हो चुके हैं। मुंबई का इस स्टेडियम पर रिकॉर्ड शानदार है और उसने बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी में आठ मैच जीते हैं। वहीं, बैंगलोर को अपने होम ग्राउंड में मुंबई के खिलाफ सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। डुप्लेसिस की टीम इस रिकॉर्ड को बेहतर करने उतरेगी।

Mumbai Indians (@mipaltan) / Twitter

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

विराट कोहली का फॉर्म बैंगलोर के लिए राहत की बात होगी। वह चिन्नास्वामी में वापसी कर रन बनाने को लेकर बेताब होंगे। वहीं, टीम को पिछले सीजन की तरह दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीदें होंगी। टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि कार्तिक पिछले साल की तरह इस साल भी मैच फिनिश करें। वहीं, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई को जोफ्रा आर्चर और 17.50 करोड़ रुपये के कैमरन ग्रीन से काफी उम्मीदें होंगी। आर्चर काफी समय बाद आईपीएल में नजर आएंगे। वहीं, रोहित भी बल्लेबाज के तौर पर दम दिखाना चाहेंगे। 2016 आईपीएल के बाद से रोहित किसी सीजन में 30 से ज्यादा के औसत से रन नहीं बना पाए हैं।

दोनों टीमों के ये खिलाड़ी हैं चोटिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं। जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार चोट की वजह से शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो चुके हैं। अब तक यह भी तय नहीं है कि वह टीम से जुड़ेंगे या नहीं। वहीं, वानिंदु हसरंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वह कुछ मैचों के बाद आरसीबी टीम से जुड़ेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह के अलावा जे रिचर्डसन भी चोटिल हैं। मुंबई ने बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर संदीप वॉरियर को टीम से जोड़ा है।

Went unsold and I was happy. But later…': RCB star recalls crazy auction  day | Cricket - Hindustan Times

क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और कौन हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर, टॉस के मुताबिक जानें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

क्या हो सकती है बैंगलोर की प्लेइंग-11
संभावित 11 (RCB): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज।

बैंगलोर के पास इम्पैक्ट प्लेयर रूल का पूरा उपयोग करने के लिए बेंच पर ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं। उनके पास बस इतने ऑप्शन हैं जितना है वह प्लेइंग-11 के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, बाद में बैटिंग करने पर सुयश प्रभुदेसाई इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं। अगर बैंगलोर की टीम बाद में बॉलिंग करती है तो सिद्धार्थ कौल या कर्ण शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर भेजा जा सकता है।

IPL 2022: Rohit 45 runs away from overtaking Kohli in massive record  against DC | Cricket - Hindustan Times

मुंबई इंडियंस

अगर मुंबई की टीम पहले बैटिंग करती है तो

संभावित 11 (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, संदीप वॉरियर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्पों के मामले में मुंबई के पास भी कुछ खास नहीं है। अगर टीम पहले बैटिंग करती है तो दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तिलक वर्मा की जगह लाया जा सकता है।

IPL 2022: What's going wrong for Mumbai Indians, CSK? - Rediff Cricket

अगर मुंबई की टीम पहले बॉलिंग करती है तो

संभावित 11 (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, संदीप वॉरियर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय।

कौन इम्पैक्ट प्लेयर?
यदि मुंबई की टीम पहले गेंदबाजी करती है तो कार्तिकेय को प्लेइंग-11 में लिया जा सकता है, रन चेज के दौरान उनकी जगह तिलक वर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed