Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Ravindra Jadeja wife Rivaba jadeja Touches his feet after CSK win over GT in IPL 2023 Final
{"_id":"64771dcf24c3bfbee8033115","slug":"ravindra-jadeja-wife-rivaba-jadeja-touches-his-feet-after-csk-win-over-gt-in-ipl-2023-final-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL Final: चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की विधायक पत्नी ने छुए उनके पैर, फैंस बोले- भारतीय संस्कृति पर गर्व है","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL Final: चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की विधायक पत्नी ने छुए उनके पैर, फैंस बोले- भारतीय संस्कृति पर गर्व है
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 31 May 2023 03:43 PM IST
आईपीएल फाइनल में चेन्नई की जीत के बाद रवींद्र जडेजा की पत्नी ने उनके पैर छुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी और बेटी के साथ
- फोटो : सोशल मीडिया
आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही धोनी की कप्तानी वाली टीम ने पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश की वजह से चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था, जिसे चेन्नई ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के बाद जडेजा जब अपनी पत्नी से मिले तो उन्होंने पहले जडेजा के पैर छुए फिर उनके गले लग गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जडेजा की पत्नी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से भाजपा विधायक हैं, लेकिन जब वह अपने पति से मिलने मैदान में पहुंचीं तो उन्होंने भारतीय संस्कारों का परिचय दिया।
रिवाबा साड़ी पहनकर मैदान में पहुंचीं और उनका सिर भी पल्लू से ढंका हुआ था। इसके बाद उन्होंने जडेजा के पैर छुए और जडेजा ने उन्हें गले लगा लिया। फैंस का कहना है कि भारतीय परंपरा के अनुसार रिवाबा ने अपने संस्कारों का परिचय दिया है और बाकी लोगों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।
मर्यादा, संस्कार, खुशी ,मुस्कान और उत्सव ❤️💛🦁
मैदान चाहे रण का हो या खेल का, क्षत्रिय का जलवा कायम रहेगा। #IPL2023Final
पत्नी रिवाबा जडेजा ने कुछ इस तरह दी जडेजा को बधाई | 💐🇮🇳 Rivaba Ravindrasinh Jadeja Ravindra Jadeja pic.twitter.com/Y6zhdzRMcl
Rivaba jdeja sadi pahnkar mach dekhne ayin. Mach ke bad ravindra jadeja ke pair chhukar unhone rajputana parmpra or bhartiy sanskrari ke man ko bdaya pic.twitter.com/rsyYnCwNUh
Sister-in-law is our MLA..!!
Ravindra Jadeja's wife Rivaba Jadeja came to the stadium wearing a saree and look carefully her head is also covered... This is not a big deal but a very big thing. This is Kshatriya Sanskar pic.twitter.com/o7kEL0gVWF
— Yusuf Bhandarkar (@BhandarkarYusuf) May 31, 2023
मैच में जडेजा ने किया कमाल
फाइनल में रवींद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुभमन गिल को आउट कर चेन्नई की टीम को पहली सफलता दिलाई और उनके विकेट के चलते ही चेन्नई की टीम मैच में वापस आई। वहीं, बल्ले के साथ उन्होंने मैच की आखिरी दो गेंद में छक्का और चौका लगाकर टीम को अपनी टीम को चैंपियन बनाया। इस सीजन जडेजा शानदार लय में रहे हैं और गेंदबाजी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।