Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Rashid Khan becomes new t20 no one bowler suryakumar yadav remains on top among batsman
{"_id":"64244e461d3c44976d0ab450","slug":"rashid-khan-becomes-new-t20-no-one-bowler-suryakumar-yadav-remains-on-top-among-batsman-2023-03-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICC Rankings: राशिद खान बने टी20 में नंबर 1 गेंदबाज, बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर काबिज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC Rankings: राशिद खान बने टी20 में नंबर 1 गेंदबाज, बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर काबिज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 29 Mar 2023 08:12 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राशिद खान दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज बन चुके हैं। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने का इनाम मिला है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का असर आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है। अफगानिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अफगान टीम ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टी20 सीरीज जीती है। इस सीरीज में अफगानी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसका इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदू हसरंगा को पीछे छोड़ा।
राशिद पहली बार 2018 में शीर्ष टी20 गेंदबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीनों मुकाबलों में एक-एक विकेट लिया और बेहद कंजूसी से रन खर्चे। उनके अलावा तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी ने भी इस सीरीज में 4.75 के इकोनॉमी रेट से रन दिए और पांच विकेट लिए। वह 12 स्थान की बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान इस सीरीज में चार विकेट लेने के साथ आठवें स्थान पर आ चुके हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस के लिए आराम दिया गया था और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान गिरकर चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले शादाब खान ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, गेंदबाजों की सूची में छह स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम नौ स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ गेंदबाजों की रैंकिंग में 17 स्थान के फायदे के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं और जॉनसन चार्ल्स बल्लेबाजों के लिए 92 स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो दो पायदान ऊपर उठकर छठे स्थान पर आ गए हैं और रीजा हेंड्रिक्स आठ स्थान ऊपर उठकर 12वें स्थान पर आ गए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का असर वनडे रैंकिंग में दिखा है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। जिम्बाब्वे के अनुभवी सिकंदर रजा ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे में बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर 738 अंकों के करियर के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा एक एक स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।