लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ranji Trophy Punjab lost against Saurashtra all four semi final teams decided know who will compete with whom

Ranji Trophy: सौराष्ट्र खिलाफ हारा पंजाब, सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानें किसका किससे होगा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 04 Feb 2023 05:51 PM IST
सार

पंजाब को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम दूसरी पारी में 180 रनों पर ही सिमट गई। सौराष्ट्र की टीम अब दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी।

रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पंजाब को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम दूसरी पारी में 180 रनों पर ही सिमट गई। सौराष्ट्र की टीम अब दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी। दोनों के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल आठ फरवरी से बेंगलुरु में खेला जाएगा।

पंजाब को पहली पारी में मिली थी बढ़त
मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 303 रन बनाए। पार्थ भुत ने नाबाद 111 और स्नेल पटेल ने 70 रन बनाए थे। पंजाब के लिए मंयक मार्कंडे ने चार और बलतेज सिंह ने तीन विकेट लिए। इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने पहली पारी में 431 रन बनाए। नमन धीर ने 131, प्रभसिमरन सिंह ने 126 और कप्तान मनदीप सिंह ने 91 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने पांच और पार्थ भुत ने तीन विकेट लिए थे। पंजाब को पहली पारी में 128 रन की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में सुधरी सौराष्ट्र की बल्लेबाजी
दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम ने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया। उसने अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए 379 रन बनाए। प्रेरक मांकड़ ने 88, चिराग जानी ने 77, अर्पित वासवाड़ा ने 77 और पार्थ भुत ने 51 रन बनाए। इस तरह सौराष्ट्र ने पंजाब के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा। पहली पारी में पंजाब की बल्लेबाजी को देखकर यह लक्ष्य आसान लग रहा था।

दूसरी पारी में नहीं चले पंजाब के बल्लेबाज
पंजाब का कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। ज्यादातर खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवा दिए। कप्तान मनदीप सिंह 45, पुखराज मान 42, अमनोलप्रीत सिंह 26, प्रभसिमरन सिंह 22 रन बनाकर आउट हुए। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी सुधार किया। उसके लिए पार्थ भुत ने पांच, धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने तीन और युवराज सिंह डोडिया ने दो विकेट झटकाए।

इंदौर में होगा पहला सेमीफाइनल
सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच दूसरा सेमीफाइन बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं, पहला सेमीफाइनल इंदौर में आयोजित होगा। इस मैच में बंगाल और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। मध्य प्रदेश ने पिछली बार खिताब अपने नाम किया था। इस बार उसे अगर फाइनल में पहुंचना है तो होमग्राउंड पर बंगाल को मात देनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;