दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में डेयरडेविल्स की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया। बारिश से बाधित इस मुकाबले में मेजबान राजस्थान ने
दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से मात दी। बारिश से बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 6 ओवर में 71 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन इसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 60 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर
कॉलिंग मुनरो बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैक्सवेल के रूप में दिल्ली को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए।
मैक्सवेल के आउट होने के दिल्ली की उम्मीदें ऋषभ पंत पर टिकी थी, लेकिन वह भी 14 गेंदों का सामना करने के बाद 20 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली का आखिरी विकेट विजय शंकर (03) के रूप में गिरा। राजस्थान की तरफ लाफलीन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैक्सवेल और विजय शंकर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं जयदेव उनाडकट के खाते में एक विकेट आया।
बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार को आईपीएल 2018 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को दूसरे ओवर में जोरदार झटका लगा जब ओपनर डार्सी शॉर्ट (6) को विजय शंकर ने रनआउट किया। इसके बाद बेन स्टोक्स (16) ने अपने हाथ खोले जरूर, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को आसान कैच थमाकर डगआउट लौटे।
यहां से रहाणे को
संजू सैमसन (37) का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करते हुए रॉयल्स की वापसी कराई। इस खतरनाक होती जोड़ी को शाहबाज नदीम ने तोड़ा। उन्होंने सैमसन को क्लीन बोल्ड किया।
राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा ही था कि कप्तान अजिंक्य रहाणे (45) शाहबाज नदीम की गेंद पर खराब शॉट खेलकर डगआउट लौट गए। प्वॉइंट में मुस्तैद क्रिस मॉरिस ने रहाणे का आसान कैच लपका। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 गेंदों में पांच चौको की मदद से 45 रन बनाए।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (29) ने तीन छक्के जमाकर राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। बटलर ने रॉयल्स को 150 रन के स्कोर तक पहुंचाया। मगर शमी ने धीमी गति की गेंद पर बटलर को बोल्ड करके राजस्थान को पांचवां झटका दिया।
बारिश से पहले राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 153 रन बना चुकी थी, लेकिन बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया। दो घंटे से ज्यादा समय तक मैच बाधित रहने के बाद डकवर्थ लुइस नियम लागू हुआ और दिल्ली को 6 ओवर में 71 रन की चुनौती मिली।
बता दें कि दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे। डेनियल क्रिस्चियन और अमित मिश्रा की जगह ग्लेन मैक्सवेल व शाहबाज नदीम को शामिल किया गया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। राजस्थान की टीम अपने होमग्राउंड पर साढ़े चार साल के बाद मैच खेलने लौटी थी।
दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी थीं और आज का मैच जीतकर राजस्थान व दिल्ली जीत का खाता खोलने की कोशिश में मैदान पर उतरी थीं। मोहाली में खेले गए अपने पहले मुकाबले में दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट से मात दी थी। उधर, राजस्थान को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट से रौंद दिया था।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, डार्सी शॉर्ट, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, के गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनाडकट, बेन लाफलिन।
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, राहुल तेवटिया, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी।