Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Rajasthan Royals fans sing Jhalak Dikhhla Jaa song for Ravichandran Ashwin star cricketer said kamaal hai
{"_id":"64204baad838342bd207d195","slug":"rajasthan-royals-fans-sing-jhalak-dikhhla-jaa-song-for-ravichandran-ashwin-star-cricketer-said-kamaal-hai-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashwin Video: राजस्थान रॉयल्स के फैंस ने अश्विन के लिए गाया 'झलक दिखलाजा' गाना, स्टार क्रिकेटर बोले- कमाल है","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashwin Video: राजस्थान रॉयल्स के फैंस ने अश्विन के लिए गाया 'झलक दिखलाजा' गाना, स्टार क्रिकेटर बोले- कमाल है
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 26 Mar 2023 07:12 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान की टीम के साथ जुड़ चुके हैं। उनको अभ्यास करता हुआ देखने के लिए फैंस पहुंचे थे। इस दौरान फैंस ने झलक दिखला जा गाने के साथ उनका स्वागत किया।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल 2022 की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी इस बार खिताब हासिल करने के इरादे के साथ अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस टीम को पिछले साल फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम के सभी शीर्ष खिलाड़ी पहले ही जयपुर में इकट्ठे हो चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस रविचंद्रन अश्विन का स्वागत झलक दिखलाजा गाने के साथ कर रहे हैं।
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में राजस्थान की टीम आईपीएल 2023 के लिए अपनी तैयारी कर रही है। इस दौरान जब टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभ्यास करने के लिए मैदान पर पहुंचे तो फैंस अश्विन के लिए "झलक दिखला जा एकबार आजा आजा" गाना गाने लगे। इस गाने को गायक हिमेश रेशमिया ने गाया था और यह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है।
फैंस को देखकर अश्विन ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'इन्हें मैं लाया हूं।' फिर जब वह उन्हें गाते हुए सुनते हैं, तो कहते हैं "कमाल है यार"।
नए नियमों के साथ होगा आईपीएल 2023
बीसीसीआई ने बताया है कि आईपीएल 2023 नए नियमों के साथ खेला जाएगा। अब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन कर सकते हैं। पहले टॉस के समय ही दोनों कप्तानों को अपनी प्लेइंग-11 बतानी होती थी। अब दोनों कप्तान को टॉस के बाद आईपीएल मैच रेफरी को लिखित रूप में 11 खिलाड़ियों और अधिकतम पांच सबस्टीट्यूट फील्डर के नाम देने होंगे।
इसके अलावा अब दोनों टीमों के पास इंपैक्ट प्लेयर को मैदान में लाकर मैच का नतीजा बदलने का विकल्प होगा। विकेटकीपर या फील्डर के अनुचित हरकत करने पर अंपायर डेड गेंद करने के साथ ही पेनल्टी के रूप में पांच रन बल्लेबाजी करने वाली टीम को देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।