Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Rahul Dravid Rohit Sharma: Coach Dravid's big statement about Rohit, said - Hitman is not out of the playing-11 race
{"_id":"62bc92717457f25428630687","slug":"rahul-dravid-rohit-sharma-coach-dravid-s-big-statement-about-rohit-said-hitman-is-not-out-of-the-playing-11-race","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rahul Dravid Rohit Sharma: कोच द्रविड़ का रोहित को लेकर बड़ा बयान, बोले- प्लेइंग-11 की रेस से हिटमैन बाहर नहीं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rahul Dravid Rohit Sharma: कोच द्रविड़ का रोहित को लेकर बड़ा बयान, बोले- प्लेइंग-11 की रेस से हिटमैन बाहर नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 29 Jun 2022 11:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित शर्मा की स्थिति ने टीम की तैयारियों को बाधित किया है, द्रविड़ ने कहा- जब मैंने कोच का पद संभाला था तो मैंने भी नहीं सोचा था कि पिछले 6-7 महीने में इतने सारे कप्तानों के साथ काम करना पड़ेगा।
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रोहित हाल ही में लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बुधवार को दोबारा उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। हालांकि, द्रविड़ का कहना कुछ और ही है।
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा
- फोटो : social media
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए द्रविड़ ने इस बारे में बात की कि रोहित शर्मा खेल के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। द्रविड़ ने कहा- तो रोहित पर अपडेट यह है कि हमारी मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए वह अभी तक प्लेइंग-11 से बाहर नहीं हुए हैं। जाहिर है उन्हें खेलने के लिए निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। हम उनकी निगरानी करते रहेंगे। टेस्ट में अभी भी कई घंटे बाकी हैं। उनकी जांच कल होनी है। फिलहाल सबकुछ मेडिकल टीम और स्पोर्ट्स साइंस टीम पर निर्भर है कि वह इस पर फैसला करे। हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा था। वहीं, इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। बुमराह को कप्तानी सौंपने के फैसले को लेकर द्रविड़ ने कहा कि यह देखना चाहिए की जानकारी आधिकारिक स्रोत से ही आए। द्रविड़ ने कहा- आपके अगले प्रश्न (क्या बुमराह कप्तान होंगे) के जवाब के लिए मुझे लगता है कि आधिकारिक स्रोतों से बातचीत ज्यादा मदद कर सकती है। एक बार रोहित के बारे में स्पष्ट हो जाए, उसके बाद ही कोई आधिकारिक जानकारी सामने आएगी। बुमराह को लेकर पुष्टि करना मेरे हक में नहीं है।
राहुल द्रविड़
- फोटो : बीसीसीआई
यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित शर्मा की स्थिति ने टीम की तैयारियों को बाधित किया है, द्रविड़ ने कहा- जब मैंने कोच का पद संभाला था तो मैंने भी नहीं सोचा था कि पिछले 6-7 महीने में इतने सारे कप्तानों के साथ काम करना पड़ेगा। कुछ खिलाड़ियों को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चोटें आई हैं। ऐसा होता है। यह भी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले तीन हफ्तों में राहुल और रोहित एकसाथ अनफिट हो गए। कभी-कभी हमें काम के बोझ को संतुलित करना पड़ता है।
राहुल द्रविड़
- फोटो : सोशल मीडिया
द्रविड़ ने कहा- आप कोई भी काम यह सोचकर नहीं लेते कि मैं यही करने आया हूं, लेकिन अगर स्थिति वैसी हो तो उसे स्वीकार करना पड़ता है। कप्तानी के मसले को हटा दिया जाए तो हमने पिछले छह से आठ महीने में शानदार प्रदर्शन किया है। हां, जाहिर है कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज एक ऐसी सीरीज था, जहां मैं निश्चित रूप से 1-0 की बढ़त के बाद उस सीरीज को जीतना पसंद करता। उसमें भी हमने हार नहीं मानी थी और कड़ी चुनौती पेश की थी। हमारे कई खिलाड़ी उस टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। हमें हर परिस्थिति के लिए प्लान तैयार रखना होता है।
राहुल द्रविड़
- फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्ण।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।