लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023 Virat Kohli told Sachin Tendulkar and Vivian Richards greatest players of all time

IPL 2023: विराट कोहली ने दो खिलाड़ियों को बताया सर्वकालिक महान, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज का भी लिया नाम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Thu, 30 Mar 2023 01:10 PM IST
सार

विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल में अपना पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। वह पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस पर कोहली अपने रंग में हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं।

IPL 2023 Virat Kohli told Sachin Tendulkar and Vivian Richards greatest players of all time
विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज से पहले भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दुनिया के दो सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के बारे में बताया। उन्होंने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया। कोहली का मानना है कि इन दो खिलाड़ियों ने क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया।


आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली ने कहा, ''मैंने हमेशा दो नाम लिए हैं, सचिन तेंदुलकर और सर विव रिचर्ड्स। सचिन मेरे हीरो हैं। इन दोनों ने अपनी पीढ़ी में बल्लेबाजी में क्रांति ला दी और क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया। इसलिए मुझे लगता है कि वे दो सबसे महान हैं।" कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल में अपना पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।


ऐसा है सचिन और रिचर्ड्स का रिकॉर्ड
सचिन और विवियन रिचर्ड्स के आंकड़े विराट की बातों को सही ठहराते हैं। 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सचिन ने 48.52 के औसत से 34,357 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 248 रन है। उनके खाते में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड हैं। इनमें टेस्ट, वनडे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन शामिल हैं। सचिन ने 201 विकेट भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किए हैं।

विवियन रिचर्ड्स की बात करें तो वह अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे। वह 1975 और 1979 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 121 टेस्ट में 50.23 के औसत से 8540 रन बनाए। उनके खाते में 24 शतक और 45 अर्द्धशतक हैं। उन्होंने 187 वनडे मैचों में 47.00 के औसत से 6721 रन बनाए। इनमें 11 शतक और 45 अर्द्धशतक शामिल हैं।

फेडरर और रोनाल्डो के साथ बैठेंगे तो क्या कहेंगे?
उनसे यह पूछा गया कि वह टेनिस से संन्यास ले चुके महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ अगर एक साथ बैठेंगे तो वह क्या कहेंगे? इस पर विराट ने कहा कि वह बस उन दोनों को बात को सुनेंगे। कोहली ने कहा, "मैं बस चुप रहूंगा और उन दोनों को सुनूंगा। मेरे पास उस बातचीत में योगदान देने के लिए बहुत कुछ नहीं है। यह खेल के इतिहास के दो महानतम एथलीटों को सुनने के बारे में होगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed