लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan Mohammad Rizwan Tweet On Kashmir Solidarity Day, gets trolled on social media; Shehbaz Sharif Tweet

Rizwan Tweet on Kashmir: कश्मीर पर ट्वीट कर ट्रोल हुए पाकिस्तान के रिजवान, लिखा था- मेरा दिल कश्मीरियों के साथ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 06 Feb 2023 09:30 PM IST
सार

रिजवान ने कश्मीर पर ट्वीट किया था।इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि इतनी ही फिक्र है तो आतंकवादियों को भेजना बंद करो।

मोहम्मद रिजवान और शाहबाज शरीफ
मोहम्मद रिजवान और शाहबाज शरीफ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान में कश्मीर एकता दिवस पर कश्मीरियों को लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रिजवान को ट्रोल कर दिया। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिखा था- मेरा दिल, दुआएं और दर्द कश्मीर और कश्मीरियों के साथ है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि इतनी ही फिक्र है तो आतंकवादियों को भेजना बंद करो।


अयाज फारूकी नाम के यूजर ने लिखा- रिजवान भाई, आप लोग और आपकी सरकार उइगर मुसलमानों की बात कर लिया करें। ये कौनसा इस्लाम है जहां पर आप और आपकी सरकार चीन में उइगर पर हो रहे जुल्म पर कुछ नहीं बोलते?

गौरव पंडित नाम के यूजर ने लिखा- एशिया कप तो करा नहीं पा रहे अपने यहां, चले हैं बात करने कश्मीर की। सुधर जाओ नहीं तो कहीं के भी ना रहोगे।

प्रयाग नाम के यूजर ने लिखा- इतनी ही चिंता है तो आंतकवादियों को कश्मीर भेजना छोड़ दो। लाला नाम के यूजर ने लिखा- ट्वीट हो गया तो आंटे की लाइन में लगें भाईजान। एक और यूजर ने लिखा- ऐसे ही रोते रहो, अगले साल तक कटोरा लेकर बॉर्डर पर बैठ जाना।





 

पांच फरवरी को कश्मीर दिवस मनाता है पाकिस्तान
पाकिस्तान हर साल पांच फरवरी को कश्मीर सॉलिडेरिटी डे मनाता है। इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है। इसका मकसद खुद को कश्मीरियों के समर्थन में खड़े दिखाना है। पहली बार 1990 में पाकिस्तान में जमात-ए-इस्लामी पार्टी ने कश्मीर दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। कश्मीर एकता दिवस मनाने की शुरुआत 2004 में की गई थी।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भी किया ट्वीट, हुए ट्रोल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी कश्मीर पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- सभी पाकिस्तानी कश्मीरियों के लिए समर्थन करने आए हैं। भारतीय कश्मीर के लोग संघर्ष कर रहे है लेकिन, उन्होंने आजादी की मशाल को जलाए रखा है।' इस पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। शाहबाज का खूब मजाक उड़ाया गया।





विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

<