Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Pakistan Iftikhar Ahmed hits six sixes in Wahab Riaz Over; PSL Quetta Explosion; Babar Azam, Watch Video
{"_id":"63dfba7672c6526f82646705","slug":"pakistan-iftikhar-ahmed-hits-six-sixes-in-wahab-riaz-over-psl-quetta-explosion-babar-azam-watch-video-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: क्वेटा में जिस मैच के दौरान हुआ विस्फोट, उसमें इफ्तिखार का भी धमाका, वहाब के एक ओवर में जड़े छह छक्के","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
VIDEO: क्वेटा में जिस मैच के दौरान हुआ विस्फोट, उसमें इफ्तिखार का भी धमाका, वहाब के एक ओवर में जड़े छह छक्के
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 05 Feb 2023 08:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इफ्तिखार ने 50 गेंदों में 94 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत क्वेटा ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। इसके अलावा खुशदिल शाह ने 24 गेंदों पर 36 रन और अब्दुल वाहिद बंगालजई ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए।
पाकिस्तान के 32 वर्षीय बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने रविवार को अपना नाम एक खास क्लब में शामिल कर लिया। वह एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। खास बात यह है कि इफ्तिखार ने क्वेटा में जिस मैच में यह छह छक्के लगाए, उसी मैच के दौरान नवाब अकबर बुगती स्टेडियम से कुछ दूरी पर विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
दरअसल, क्वेटा में रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग का एक प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें बाबर आजम और शाहिद अफरीदी समेत कई स्टार खिलाड़ी मौजूद थे। यह मैच पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। मैच को विस्फोट के बाद कुछ देर के लिए रोका भी गया था। हालांकि, कुछ देर बाद इसे शुरू किया गया।
इफ्तिखार अहमद
क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेल रहे इफ्तिखार ने पारी के 20वें ओवर में वहाब रियाज के ओवर में छह छक्के जड़ दिए। इससे पहले तक वहाब ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए थे, लेकिन एक ओवर में छह छक्के खाने के बाद वहाब का बॉलिंग फिगर चार ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट रहा।
6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 💪
Iftikhar goes big in the final over of the innings! 🔥
इफ्तिखार ने 50 गेंदों में 94 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत क्वेटा ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। इसके अलावा खुशदिल शाह ने 24 गेंदों पर 36 रन और अब्दुल वाहिद बंगालजई ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए। जवाब में बाबर की कप्तानी पेशावर जल्मी तीन रन से मैच हार गई। पेशावर 181 रन ही बना पाई। बाबर ने 23 रन की पारी खेली। पाकिस्तान क्रिकेट ने इफ्तिखार के छह छक्कों का वीडियो भी शेयर किया है।
वहाब रियाज
अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में खेल गतिविधियां खराब सुरक्षा स्थिति और आतंकी हमलों के लगातार खतरे के कारण पिछले कई वर्षों से ठप पड़ी हैं। इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा बलूच प्रशंसकों के दबाव के बाद किया गया था, ताकि क्वेटा को भी पीएसएल स्थल का दर्जा मिल जाए। हालांकि, मैच के दौरान ही कुछ दूरी पर विस्फोट हुआ था। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
इफ्तिखार से पहले नौ पुरुष खिलाड़ियों ने लगातार छह गेंदों पर छह छक्कों का रिकॉर्ड बनाया है। इनमें गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री ने घरेलू क्रिकेट में ऐसा किया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे। इसके बाद युवराज सिंह, रॉस व्हीटेली, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और थिसारा परेरा ऐसा कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।