Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
PAK vs ENG: Who is Abrar Ahmed of Pakistan who took seven wickets in debut test against England?
{"_id":"63931ee395fe34170c157ee7","slug":"pak-vs-eng-who-is-abrar-ahmed-of-pakistan-who-took-seven-wickets-in-debut-test-against-england","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PAK vs ENG: कौन हैं डेब्यू टेस्ट में सात विकेट लेने वाले अबरार अहमद? संगकारा-जयवर्धने कर चुके तारीफ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PAK vs ENG: कौन हैं डेब्यू टेस्ट में सात विकेट लेने वाले अबरार अहमद? संगकारा-जयवर्धने कर चुके तारीफ
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्तान
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 09 Dec 2022 06:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गेंद को स्पिन कराने की उनकी असाधारण क्षमता ने स्थानीय कोचों का ध्यान खींचा। कराची में जोन-थ्री शहर के सभी सात क्रिकेट क्षेत्रों में सबसे कमजोर है, लेकिन 2016 में अबरार के शानदार प्रदर्शन और 53 विकेट ने उनकी टीम को पहली बार स्थानीय खिताब दिलाया।
पाकिस्तान के अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सात विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। यह उनका डेब्यू मैच है और उसकी पहली पारी में ही अबरार ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। वह डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज बन गए। अबरार ने जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स और विल जैक्स समेत सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
कौन हैं अबरार अहमद?
24 साल के अबरार अहमद ऑन पेपर लेगब्रेक बॉलर हैं। हालांकि, वह गुगली, कैरम बॉल बड़ी आसानी से फेंक सकते हैं। वह गेंद को स्पिन कराने के लिए अपनी अंगुलियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से उन्हें मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जा रहा है। वह पाकिस्तान के लिए खेलने वाला अपनी तरह की कला वाले पहले खिलाड़ी हैं।
पश्तो बोलते हैं अबरार अहमद
अबरार पश्तो बोलते हैं, लेकिन उनकी पैदाइश कराची की है और वहीं पले-बढ़े हैं। उनका परिवार देश के उत्तर से शहर में चला गया। इस गांव का नाम शिंकियारी है, जो कि काराकोरम राजमार्ग पर एबटाबाद के पास मनसेहरा के बाहरी इलाके में स्थित एक छोटा सा गांव है। वह कराची के लाइन्स एरिया में टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए।
अपने प्रतिभा से टीम को खिताब दिलाया
गेंद को स्पिन कराने की उनकी असाधारण क्षमता ने स्थानीय कोचों का ध्यान खींचा। कराची में जोन-थ्री शहर के सभी सात क्रिकेट क्षेत्रों में सबसे कमजोर है, लेकिन 2016 में अबरार के शानदार प्रदर्शन और 53 विकेट ने उनकी टीम को पहली बार स्थानीय खिताब दिलाया। बस वहीं से अबरार का नाम की चर्चा होने लगी। उन्होंने राशिद लतीफ अकादमी में ट्रेनिंग ली और वह मुहम्मद मसरूर की देखरेख में और निखरे। मसरूर उस शहर में क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए एक चर्चित नाम है।
एज-ग्रुप क्रिकेट से नाम कमाया
अबरार ने एज-ग्रुप क्रिकेट के जरिये सबकी नजरों में आए। उन्होंने पहली बार व्हाइट बॉल क्रिकेट से अपना नाम बनाया था। वह पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। 2017 में वह इस टीम के लिए उभरते सितारे बने थे। उन्होंने अपने दो मैचों में कोई विकेट नहीं लिए, इयोन मॉर्गन को अपनी गेंद से खूब परेशान किया था।
पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन
एक मैच में जिसमें मॉर्गन ने 57 गेंदों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, उस मैच में अबरार ने मॉर्गन को 16 गेंदें फेंकी, जिसमें से सात डॉट बॉल रहे। मॉर्गन को उन्होंने सिर्फ एक छक्का लगाने दिया 17 रन खर्च किए। तब पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर इस नए टैलेंट को लेकर काफी उत्साहित थे। कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने दोनों अबरार से खूब प्रभावित हुए थे।
चोट के कारण रुक गया था करियर
मॉर्गन को कड़ी टक्कर देने के बाद अबरार एक और मैच खेले थे। हालांकि, इसके बाद पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से क्रिकेट से गायब हो गए। 2020 में वह एक्शन में लौटे। नेशनल टी20 सेकेंड इलेवन कप में सिंध सेकंड इलेवन के लिए खेलते हुए 6.25 की इकोनॉमी रेट के साथ 16 के स्ट्राइक रेट से तीन विकेट लिए। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में और भी बेहतर किया। उस साल कायदे आजम सेकेंड इलेवन ट्रॉफी में उन्होंने 11.75 पर 57 विकेट लिए और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
कायदे आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
इस प्रदर्शन के बाद अबरार और चर्चाओं में आए और उन्हें कायदे आजम टूर्नामेंट में प्लेइंग-11 में जगह मिलने लगी। हालांकि, वह कभी टीम में रेगुलर नहीं रहे। पर जब भी अबरार को मौका मिला, उन्होंने विकेट चटकाए। कायदे आजम ट्रॉफी के 2020-21 सीजन में उन्होंने 16 विकेट, 2021-22 सीजन में 17 विकेट और मौजूदा सीजन में 43 विकेट लिए।
कोच मसरूर की बातों को सच साबित किया
कोच मसरूर के मुताबिक, अबरार को रेड-बॉल क्रिकेट में बहुत कम आंका गया। कोच का कहना है कि अगर अबरार पूरी तरह से फिट रहते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए एक फुल पैकेज हैं। मसरूर कहते हैं अबरार सिर्फ ओवर निकालने के लिए गेंदबाजी नहीं करते, बल्कि वह विकेट लेने की कला जानते हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता है और जिस तरह का नियंत्रण है, वह पाकिस्तान के लिए मेनस्ट्रीम गेंदबाज बन सकता है। अबरार ने अब पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन कर अपने कोच की बात को सही ठहराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।