Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Oil protestors possess a threat to WTC Final, ICC decided to be ready with two pitches
{"_id":"648032b9adb1baa79b0da2f5","slug":"oil-protestors-possess-a-threat-to-wtc-final-icc-decided-to-be-ready-with-two-pitches-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC 2023: धमकी से परेशान आईसीसी; फाइनल मैच के लिए दूसरी पिच तैयार, मैदान की सुरक्षा भी बढ़ाई","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC 2023: धमकी से परेशान आईसीसी; फाइनल मैच के लिए दूसरी पिच तैयार, मैदान की सुरक्षा भी बढ़ाई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 07 Jun 2023 01:11 PM IST
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आईसीसी की परेशानी बढ़ गई है। ओवल की पिच खराब करने की धमकी मिलने के बाद आईसीसी ने दो पिच तैयार की हैं और मैदान की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
विश्व टेस्ट चैंपयनशिप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान पर है। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के तेल प्रदर्शनकारियों ने आईसीसी की मुश्किल बढ़ा दी है। इंग्लैंड के तेल प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान वह ओवल की पिच को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आईसीसी ने पहले ही तैयारी कर ली है और दूसरी पिच तैयार कर ली है। इसके अलावा मैदान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, ताकि प्रदर्शनकारियों को पिच तक पहुंचने से पहले रोका जा सके।
इंग्लैंड में सरकार अगले कुछ साल में लगभग 100 लाइसेंस देने वाली है, ये लाइसेंस हासिल करने वाली कंपनियां तेल और जमीन के नीचे पाए जाने वाले ईधन का उत्खनन कर सकेंगी। इसी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी इन लाइसेंस को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
विरोध की वजह से बदले नियम
प्रदर्शनकारियों ने पिच खराब करने की धमकी दी है। इसके बाद आईसीसी ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। अगर पिच खराब होती है तो अंपायर और मैच रेफरी यह फैसला लेंगे कि उस पिच में आगे मैच हो सकता या नहीं। अगर वह पिच ऐसी नहीं है कि उसमें आगे मैच हो सके तो दूसरी पिच का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, दूसरी पिच का इस्तेमाल तभी होगा, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के कप्तान इसके लिए तैयार होंगे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को यह निर्देश पहले ही दे दिया गया है। अगर वह पिच के क्षतिग्रत होने के बाद भी उस पिच पर खेलने के लिए तैयार होते हैं तो खेल को आगे बढ़ाया जाएगा। अगर दोनों कप्तान में से कोई भी पिच की परिस्थिति से खुश नही होता है तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा। मैच के दौरान कुछ अहम भागों का ध्यान रखा जाएगा जिसपर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल निर्भर होगा।
सबसे पहले तो,ऑन-फील्ड अंपायर्स के मुताबिक अगर पिच पर खेलना सुरक्षित ना हो या पिच पर मैच खेला ही ना जा सकता हो तो,अंपरयर तुरंत खेल को रोक कर आईसीसी मैच रेफ्री को भाग 6.4.1 के तहत सूचित करेगा।
भाग 6.4.4 के अंतर्गत, अगर मैच को दुबारा नहीं शुरु किया जाता है, तब ऑन-फील्ड अंपायर्स पिच का मुआएना करके यह देखेंगे कि पिच को ठीक किया जा सकता है या नहीं और मैच वहीं से शुरु किया जा सकता है या नहीं। मैच रेफरी को फिर यह निर्णय लेना होगा की क्या ठीक की गई पिच से किसी भी टीम के लिए अनुचित लाभ तो नहीं मिल रहा।
विज्ञापन
भाग 6.4.7 के तहत, इस सभी प्रक्रिया की जानकारी मैच रेफरी दोनों कप्तानों को और मैदान अधिकारियों के हेड को समय-समय पर देते रहेंगे। मैदान अधिकारियों से यह सुनिश्चित किया जाएगा की मैदान पर हो रही सूचना दर्शकों तक पहुंचती रहे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सात जून से 11 जून तक भारतीय समय अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरु होगा। मैच के लिए एक अतिरिक्त दिन भी रखा गया है, अगर मौसम के कारण खेल में कोई बाधा आती है तो मैच एक दिन आगे स्थगित कर दिया जाएगा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
रिजर्व खिलाड़ीः सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।