Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
ODI World Cup 2023: Zaheer Khan stern warning to Team India, said- in Same Boat like 2019 world cup problems
{"_id":"641e87f5bbc76d272603f1c1","slug":"odi-world-cup-2023-zaheer-khan-stern-warning-to-team-india-said-in-same-boat-like-2019-world-cup-problems-2023-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ODI WC: जहीर खान ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, बोले- 2019 विश्व कप से पहले भी हमारी हालत कुछ ऐसी ही थी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ODI WC: जहीर खान ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, बोले- 2019 विश्व कप से पहले भी हमारी हालत कुछ ऐसी ही थी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 25 Mar 2023 11:04 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सूर्यकुमार यादव से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थीं। भारत के नियमित नंबर-चार श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार को मौका दिया गया था। हालांकि, वह सफल नहीं हो सके और वनडे सीरीज में लगातार तीन गोल्डन डक बनाए।
श्रेयस अय्यर, जहीर खान और सूर्यकुमार यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों की चोट और लगातार तीन वनडे में सूर्यकुमार यादव की असफलताओं ने एक बार फिर टीम इंडिया को 2019 वनडे विश्व कप की नाव पर ला खड़ा किया है। चार साल पहले भी टीम इंडिया नंबर चार पोजिशन पर बैटिंग के लिए स्थायी बल्लेबाज खोजने के लिए संघर्ष कर रहा था। यह एक कारण था कि टीम 2019 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बाद आगे नहीं बढ़ सकी। वनडे विश्व कप इस बार भारत में हो रहा है और जहीर को लगता है कि मेजबान टीम को नंबर चार को लेकर फिर से विचार करने की जरूरत है।
सूर्यकुमार रहे फेल
सूर्यकुमार यादव से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थीं। भारत के नियमित नंबर-चार श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार को मौका दिया गया था। हालांकि, वह सफल नहीं हो सके और वनडे सीरीज में लगातार तीन गोल्डन डक बनाए। इससे एकबार फिर इस बैटिंग पोजिशन को लेकर टीम इंडिया में परेशानियां खड़ी हो गई हैं। श्रेयस फिलहाल चोटिल हैं और उनके हाल-फिलहाल में वापसी की संभावनाएं बेहद कम हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी को इस रोल में जमना पड़ेगा।
जहीर ने क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : bcci
जहीर ने कहा- यह बल्लेबाजी क्रम कुछ ऐसा है जिस पर टीम मैनेजमेंट को निश्चित रूप से फिर से विचार करना होगा। टीम मैनेजमेंट को फिर से नंबर चार पर विकल्प का पता लगाना होगा। यह कुछ ऐसा था जिस पर 2019 विश्व कप के लिए भी चर्चा हुई थी। हम चार साल बाद भी इसी बारे में बात कर रहे हैं। हम अब एक ही नांव में हैं। मैं समझता हूं कि श्रेयस अय्यर आपका नियमित नंबर बल्लेबाज है। आप श्रेयस को उस भूमिका और उस जिम्मेदारी को लेते हुए देख रहे हैं, लेकिन अगर वह अभी लंबे समय तक चोटिल रहते हैं तो आपको इसका जवाब खोजना होगा।
खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार का समर्थन किया था। रोहित ने कहा- उन्होंने इस सीरीज में तीन मैचों में केवल तीन गेंदें खेलीं। मुझे नहीं पता कि इस पर कितना गौर करना है। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने तीन अच्छी गेंदें खेलीं। वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलता है। हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है। इसलिए हमने उन्हें तीसरे वनडे में टीम में रखा और अंतिम 15-20 ओवरों के लिए वह भूमिका दी जहां वह अपना खेल खेल सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यह किसी के भी साथ हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।