लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   New Zealand won the first ODI by 198 runs, it is difficult for Sri Lanka to qualify for the World Cup

SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहला वनडे में 198 रन से जीता, श्रीलंका का विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ऑकलैंड Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 25 Mar 2023 09:50 PM IST
सार

इस हार के साथ ही श्रीलंका के लिए सीधे वनडे विश्व कप में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। श्रीलंकाई टीम सुपर लीग स्टैंडिंग में 77 अंक के साथ 10वें स्थान पर है, जबकि इस टीम को दो और मुकाबले खेलने हैं।

New Zealand won the first ODI by 198 runs, it is difficult for Sri Lanka to qualify for the World Cup
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हैरी शिप्ले (5/31) की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 198 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन एलेन के 51 रन और रचिन रविंद्र के 49 रन की मदद से 49.3 ओवरों में 274 रन बनाए लेकिन श्रीलंका को 19.5 ओवरों में 76 रन पर समेट दिया। हेनरी के अलावा डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर ने दो-दो विकेट लिए। 


श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज (18), करुणारत्ने (11) और लाहिरू (10) ही दहाई के अंकों में पहुंचे। श्रीलंका का यह स्कोर वनडे में किसी टीम का पांचवां सबसे कम स्कोर है। ईडन पार्क में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। श्रीलंका की आधी टीम दस ओवरों के अंदर 31 रन पर आउट हो चुकी थी। इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। 


इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड विश्व कप सुपर लीग स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके 22 मैचों में 160 अंक हैं। यदि कीवी टीम सीरीज 3-0 से अपने नाम करती है तो ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बन जाएगी। 

इस हार के साथ ही श्रीलंका के लिए सीधे वनडे विश्व कप में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। श्रीलंकाई टीम सुपर लीग स्टैंडिंग में 77 अंक के साथ 10वें स्थान पर है, जबकि इस टीम को दो और मुकाबले खेलने हैं।



सुपर लीग में केवल शीर्ष आठ टीमों को विश्व कप में सीधे जगह मिलेगी। यह विश्व कप इसी साल भारत में होना है। अगर श्रीलंकाई टीम सीरीज के अगले दो वनडे जीत भी जाती है तो उसे सीधे क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। हालांकि, श्रीलंका के पास क्वालिफाइंग राउंड खेलकर विश्व कप में जगह बनाने का मौका रहेगा। भारतीय टीम मेजबान के रूप में पहले ही इस विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed