Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
MS Dhoni with Wife Sakshi Dhoni at Ranchi Stadium waves at crowd during India vs New Zealand 1st T20I; Video
{"_id":"63d4140417cef152f86d2890","slug":"ms-dhoni-with-wife-sakshi-dhoni-at-ranchi-stadium-waves-at-crowd-during-india-vs-new-zealand-1st-t20i-video-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: पत्नी साक्षी संग भारत-न्यूजीलैंड टी20 देखने पहुंचे धोनी, स्टेडियम का नजारा देख चौंक जाएंगे, VIDEO","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: पत्नी साक्षी संग भारत-न्यूजीलैंड टी20 देखने पहुंचे धोनी, स्टेडियम का नजारा देख चौंक जाएंगे, VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 28 Jan 2023 05:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
धोनी साक्षी के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच का लुत्फ उठाने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे थे। स्टेडियम में लगे टीवी स्क्रीन पर जैसे ही धोनी और साक्षी की तस्वीर आई, स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे।
न्यूजीलैंड ने रांची में खेले गए पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया। इस मैच में कई शानदार पल देखने को मिले। वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया की फील्डिंग भी शानदार रही। हालांकि, इस मैच से ज्यादा चर्चा महेंद्र सिंह धोनी की हो रही है। दरअसल, धोनी पत्नी साक्षी के साथ अभी रांची में ही हैं। रांची धोनी का होम-टाउन है।
ऐसे में वह साक्षी के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच का लुत्फ उठाने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे थे। स्टेडियम में लगे टीवी स्क्रीन पर जैसे ही धोनी और साक्षी की तस्वीर आई, स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें देखते ही बेकाबू हो गए। स्टेडियम में ही धोनी-धोनी के नारे लगने लगे। इस दौरान धोनी ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
धोनी इससे पहले गुरुवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में भी पहुंचे थे और भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी डेवोन कॉनवे के साथ उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस भी की थी। धोनी की पूरे भारत में गजब की फैन फॉलोइंग है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस साल आईपीएल में सीएसकी की कप्तानी करते नजर आएंगे। यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।