Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
MS Dhoni to undergo many test and Surgery in Mumbai after winning IPL 2023 claimed reports
{"_id":"6476e531349b185745064b4c","slug":"ms-dhoni-to-undergo-many-test-and-surgery-in-mumbai-after-winning-ipl-2023-claimed-reports-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni Injury Update: पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद सर्जरी करा सकते हैं धोनी, जल्द कराएंगे जांच","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni Injury Update: पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद सर्जरी करा सकते हैं धोनी, जल्द कराएंगे जांच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 31 May 2023 11:42 AM IST
आईपीएल 2023 के दौरान धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे थे। उन्हें रन भागने में भी परेशानी हो रही थी और यह कई मुकाबलों में देखा गया। ऐसे में वह आईपीएल के बाद अपने पैर की सर्जरी करा सकते हैं।
आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घुटने की सर्जरी करा सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि धोनी के घुटने में तकलीफ हैं और वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में पहले कई जांच कराएंगे और रिपोर्ट सामने आने के बाद जरूरत पड़ने पर घुटने की सर्जरी भी करा सकते हैं। हालांकि, खुद धोनी या चेन्नई की टीम की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वीकार किया कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज को आईपीएल 2023 के दौरान कई बार लंगड़ाते हुए भी देखा गया था। आईपीएल 2023 में चेन्नई के आखिरी घरेलू मैच के बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के लैप ऑफ ऑनर के दौरान नीकैप पहने उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी।
धोनी लगातार घुटने की चोट से परेशान थे। इसी वजह से वह बल्लेबाजी में काफी नीचे आ रहे थे। वह भागकर रन बनाने की बजाए बड़े शॉट खेलकर रन बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने खुद भी यह बात कही थी कि वह रन नहीं भागना चाहते हैं और यह बात उनके साथी खिलाड़ियों को पता है।
धोनी के घुटने में क्या समस्या है और यह कितनी गंभीर है। यह पता लगाने के लिए उन्हें कई टेस्ट कराने पड़ सकते हैं। इसमें समय लगेगा और धोनी कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती भी हो सकते हैं।
धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता। बारिश के कारण यह मैच रिजर्व डे पर हुआ। फाइनल में टॉस हारकर जीटी ने पहले बल्लेबाजी की और 214/4 का स्कोर बनाया। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन बनाए। बारिश के चलते चेन्नई के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य था। जडेजा ने अंतिम गेंद में चौका लगाकर चेन्नई को रोमांचक जीत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।