Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
MS Dhoni Sourav Ganguly When Prince met Super King Dhoni met former bcci president Ganguly before IPL 2023
{"_id":"63dd39dd19593555d46c389d","slug":"ms-dhoni-sourav-ganguly-when-prince-met-super-king-dhoni-met-former-bcci-president-ganguly-before-ipl-2023-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni-Sourav Ganguly: 'जब प्रिंस ने सुपर किंग से मुलाकात की', आईपीएल से पहले सौरव गांगुली से मिले धोनी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni-Sourav Ganguly: 'जब प्रिंस ने सुपर किंग से मुलाकात की', आईपीएल से पहले सौरव गांगुली से मिले धोनी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 03 Feb 2023 10:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में पुलिस की वर्दी में नजर आए थे और अब वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ दिखे हैं।
सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। वह हाल ही में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए थे। धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू कम नहीं हुई। वह अभी भी कई विज्ञापनों में नजर आते हैं। धोनी हाल ही में पुलिस की वर्दी में नजर आए थे और अब वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ दिखे हैं।
कहा जा रहा है कि भारत के दो दिग्गज कप्तानों की मुलाकात दिल्ली में हुई है। इस दौरान दोनों ने काफी देर तक बात की है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर धोनी और गांगुली की तस्वीर शेयर की। उसने कैप्शन में लिखा, ''जब प्रिंस ने सुपर किंग से मुलाकात की।'' धोनी ने चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है और वह आखिरी बार आईपीएल में नजर आ सकते हैं।
माना जा रहा है कि 41 साल के धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा। वह इसके बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। दूसरी ओर, गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद से परिवार को समय दे रहे हैं। गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का डायरेक्टर बनाया गया है। गांगुली फ्रेंचाइजी की तीन टीमों के डायरेक्टर होंगे। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की दो अन्य टीमें इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) और एसए टी20 (ILT20) में हैं।
धोनी की नजर चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाने पर होगी। अब तक 234 आईपीएल मैचों में धोनी ने 39.2 की औसत से 4978 रन बनाए हैं। उन्होंने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार चेन्नई को खिताब दिलाया है। पिछले दो आईपीएल संस्करणों में धोनी का स्ट्राइक रेट 130 से कम रहा है। आईपीएल 2022 सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 232 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।