Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
MS Dhoni Knee Injury Treatment Likely to Be Admitted to Mumbai’s Kokilaben Hospital
{"_id":"64782705aebb41ea530fe3ea","slug":"ms-dhoni-knee-injury-treatment-likely-to-be-admitted-to-mumbai-s-kokilaben-hospital-2023-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni Knee Treatment: मुंबई में हुई धोनी की सर्जरी, पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने किया माही का इलाज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni Knee Treatment: मुंबई में हुई धोनी की सर्जरी, पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने किया माही का इलाज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 01 Jun 2023 12:35 PM IST
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला से मुलाकात की। दिनशॉ स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स में विशेषज्ञ होने के साथ-साथ अस्पताल में स्पोर्ट्स मेडिसिन के निदेशक भी हैं। वही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत का इलाज भी कर रहे हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार (एक जून) को अपने घुटने की सर्जरी करवाई। आईपीएल के 16वें सीजन में उन्हें घुटने की समस्या से जूझते हुए देखा गया था। आईपीएल जीतने के 48 घंटे के अंदर ही उन्होंने मुंबई के डॉक्टर से संपर्क किया। धोनी ने उसी डॉक्टर से परामर्श लिया है जिन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज किया है। उसके बाद सर्जरी करवाने का फैसला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी अपने घुटने का इलाज कराने के लिए बुधवार (31 मई) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में थे। अब गुरुवार को को सुबह आठ बजे उनका सफल ऑपरेशन हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से मुलाकात की। दिनशॉ स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स में विशेषज्ञ होने के साथ-साथ अस्पताल में स्पोर्ट्स मेडिसिन के निदेशक भी हैं। वही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत का इलाज भी कर रहे हैं। वह ओलंपिक चैपियन नीरज चोपड़ा का भी 2019 में ऑपरेशन कर चुके हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : IPL/BCCI
सीएसके के सीईओ ने दी थी यह जानकारी
मुंबई जाने से पहले धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट से इस बारे में बात की। फ्रेंचाइजी ने मुंबई में धोनी के साथ अपने टीम फिजिशियन डॉक्टर मधु थोट्टाप्पिली को भेजा है। इससे पहले बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी की चोट को लेकर जानकारी दी थी। धोनी को आईपीएल के दौरान बाएं घुटने की चोट से परेशान देखा गया। वह हर मैच में विशेष पट्टी बांधकर उतरते थे।
धोनी ने आईपीएल के दौरान निचले क्रम पर बल्लेबाजी की थी। जब इसके बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह ज्यादा दौड़ नहीं सकते हैं। विश्वनाथन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, ''हां, यह सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए चिकित्सीय सलाह लेंगे और उसी के अनुसार फैसला करेंगे।"
रवींद्र जडेजा के साथ महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : IPL/BCCI
क्या धोनी अगले सीजन में नहीं खेलेंगे?
क्या ऐसी कोई संभावना है कि धोनी अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला करेंगे और इस तरह मिनी नीलामी के लिए 15 करोड़ रुपये का पर्स खाली करेंगे? इस पर चेन्नई के सीईओ ने कहा, "सच कहूं, तो हम उस दिशा में सोच भी नहीं रहे हैं क्योंकि हम उस चरण तक नहीं पहुंचे हैं। यह पूरी तरह से धोनी का फैसला होगा, लेकिन मैं आपको यह बता सकता हूं कि सीएसके में हमने इन चीजों पर विचार नहीं किया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।