Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
MS Dhoni hits massive sixes before IPL 2023 in nets video viral in social media
{"_id":"63d911298591c6501b7f84f0","slug":"ms-dhoni-hits-massive-sixes-before-ipl-2023-in-nets-video-viral-in-social-media-2023-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni Video: आईपीएल 2023 से पहले धोनी ने नेट्स पर की छक्कों की बरसात, वीडियो देख चहक उठे चेन्नई के फैंस","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni Video: आईपीएल 2023 से पहले धोनी ने नेट्स पर की छक्कों की बरसात, वीडियो देख चहक उठे चेन्नई के फैंस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 31 Jan 2023 06:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने नेट्स में एक के बाद एक छक्कों की बरसात कर दी। धोनी की बल्लेबाजी का वीडियो देख चेन्नई के फैंस खुशी से झूम उठे।
आईपीएल 2023 की शुरुआत इस साल मार्च महीने के अंत में या अप्रैल की शुरुआत में हो सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत में अभी कम से कम दो महीने का समय है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी नेट्स में बड़े-बड़े छक्के लगाते देखे जा सकते हैं। धोनी का यह वीडियो देखकर चेन्नई के फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
धोनी अब अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं। वह सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। ऐसे में उन्हें लय में आने के लिए ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत होती है। धोनी इस सीजन में ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने अगस्त 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने पिछले साल जडेजा को चेन्नई का कप्तान बनाकर संन्यास के संकेत दिए थे, लेकिन कप्तान जडेजा पूरी तरह फेल रहे। इसके बाद धोनी ने अपने संन्यास को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, वो यह साफ कर चुके हैं कि आखिरी मैच चेन्नई में ही खेलेंगे।
वायरल वीडियो में धोनी को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बड़े छक्के लगाते देखा जा सकता है। धोनी को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिले थे। उन्हें शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल और सहयोगी स्टाफ के साथ बातचीत करते देखा गया था। हार्दिक पांड्या ने भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी से काफी बात की थी और दोनों ने मस्ती भी की थी।
हार्दिक ने मैच से पहले धोनी से मुलाकात के बारे में कहा था "माही भाई यहां हैं, जो अच्छा है क्योंकि हम उनसे मिल सकते हैं। हम होटल से बाहर भी निकल सकते हैं। अन्यथा, जिस तरह से हमने पिछले एक महीने में खेला है, हम सिर्फ एक होटल से दूसरे होटल जा रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।