Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Ms Dhoni brilliant Stumping sent Shubman gill to pavilion in CSK vs GT Final Match
{"_id":"6474bc85626905ccf90ae7af","slug":"ms-dhoni-brilliant-stumping-sent-shubman-gill-to-pavilion-in-csk-vs-gt-final-match-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni Video: 41 साल के धोनी की फुर्ती के सामने 23 साल के गिल फेल, माही की शानदार स्टंपिंग देख सभी हैरान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni Video: 41 साल के धोनी की फुर्ती के सामने 23 साल के गिल फेल, माही की शानदार स्टंपिंग देख सभी हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 30 May 2023 03:32 AM IST
आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया। इस मैच में एक बार फिर धोनी की शानदार स्टंपिंग देखने को मिली। दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर माने जाने वाले धोनी 42 साल के होने वाले हैं, लेकिन उनकी फुर्ती के सामने 23 साल के गिल कुछ नहीं कर पाए। धोनी की शानदार स्टंपिंग के चलते गिल 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही चेन्नई की टीम मैच में वापस आई। धोनी की इस स्टंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शुभमन गिल इस सीजन गुजरात टाइटंस के सबसे अहम बल्लेबाज रहे और उन्होंने इस सीजन 900 के करीब रन बनाए। फाइनल मैच से पहले गिल ने चार पारियों में तीन शतक लगाए थे। ऐसे में चेन्नई के लिए गिल का विकेट सबसे अहम था। हालांकि, फाइनल मैच के दवाब में दीपक चाहर ने गलती की और दूसरे ओवर में ही उनका कैच छोड़ दिया। इस समय वह तीन रन थे। जीवनदान मिलने के बाद गिल ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और 19 गेंद में 39 रन जड़ दिए। दूसरे छोर पर साहा ने भी तेजी से रन बनाए और पावरप्ले के बाद गुजरात की टीम बिना कोई विकेट खोए 62 रन बना चुकी थी।
गुजरात की अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई की टीम मैच से बाहर हो रही थी। चेन्नई के गेंदबाज जमकर महंगे साबित हो रहे थे। सभी गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 10 के करीब था। ऐसे में जडेजा पारी का सातवां ओवर लेकर आए और ओवर की आखिरी गेंद पर गिल का पैर क्रीज से बाहर निकल गया। धोनी ने पलक झपकते ही स्टंपिंग की और गिल को पवेलियन भेज दिया। हालांकि, धोनी के अलावा किसी को अंदाजा नहीं था कि गिल आउट हैं, लेकिन धोनी के जश्न मनाते ही चेन्नई के फैंस खुशी से झूम उठे। वहीं, गुजरात के खिलाड़ी निराश हो गए। गिल 20 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ चेन्नई की टीम ने मैच में वापसी की।
धोनी ने बदला मैच
महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग से पहले चेन्नई के खिलाड़ियों ने शुभमन गिल को एक और साहा को दो जीवनदान दिए थे, लेकिन धोनी की स्टंपिंग के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों में अलग उत्साह आया और पूरी नई ऊर्जा के साथ खेलने लगी। हालांकि, सुदर्शन के 96 रन के चलते गुजरात ने 214 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला और धोनी की टीम ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।