Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Mohammad Shami becomes 18th bowler to take 100 wickets in IPL 14th indian to do so
{"_id":"6427109178ff749c31084c96","slug":"mohammad-shami-becomes-18th-bowler-to-take-100-wickets-in-ipl-14th-indian-to-do-so-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mohammad Shami Record: ब्रावो और मलिंगा के क्लब में शामिल हुए मोहम्मद शमी, यह कारनामा करने वाले 14वें भारतीय","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Mohammad Shami Record: ब्रावो और मलिंगा के क्लब में शामिल हुए मोहम्मद शमी, यह कारनामा करने वाले 14वें भारतीय
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 31 Mar 2023 10:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चेन्नई के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा के खास क्लब में भी जगह बना ली।
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन लय में थे। उन्होंने अपने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खास क्लब में जगह बना ली। शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो चुके हैं। वह ऐसा करने वाले 18वें गेंदबाज और 14वें भारतीय हैं।
शमी ने 94वें आईपीएल मैचों में 101 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट रहा। आईपीएल में उन्होंने हर 21वीं गेंद पर विकेट लिया है और 8.50 के इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। इस लीग में वह एक विकेट लेने के लिए औसतन 29 रन खर्च करते हैं।
A cracking delivery to get his 1⃣0⃣0⃣th IPL wicket 🔥🔥@MdShami11 picks the first wicket of #TATAIPL 2023!
शमी ने चेन्नई के खिलाफ मैच में डेवोन कॉन्वे को आउट करने के साथ ही यह खास उपलब्धि अपने नाम की। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे को भी पवेलियन भेजा। ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का नाम आता है, जिनके नाम 122 मैचों में 170 विकेट हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 154 मैच में 166 विकेट हासिल किए हैं।
200 का स्कोर बनाने से चूकी चेन्नई
इस मैच में गुजरात की टीम ने तीसरे ओवर में ही पहली सफलता हासिल कर ली थी। डेवोन कॉन्वे छह गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। इस समय चेन्नई का स्कोर सिर्फ 14 रन था। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मोईन अली के साथ मिलकर पारी संभाली और तेजी से रन बनाए। अली 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। इसके बाद एक छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन गायकवाड़ आक्रामक अंदाज में रन बनाते रहे। वह 18वें ओवर में आउट हुए, तब चेन्नई का स्कोर 151 रन था। इसके बाद शिवम दुबे ने 19 और धोनी ने 17 रन की पारी खेल चेन्नई का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।