लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   LSG vs DC IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi

LSG vs DC Playing 11:  लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी दिल्ली की टीम, मार्श-पूरन पर रहेंगी नजरें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 01 Apr 2023 01:14 PM IST
सार

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Playing 11 Prediction : इस बार होम एवं अवे फॉर्मेट की वापसी हो रही है। ऐसे में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम पहली बार अपने घर पर खेलेगी। लखनऊ की टीम की अपनी मुश्किलें हैं। कप्तान लोकेश राहुल करियर के कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

LSG vs DC IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi
लखनऊ बनाम दिल्ली - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिचेल मार्श की बल्लेबाजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शनिवार को लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में बड़ा बोनस साबित हो सकती है। दिल्ली को इस सीजन में अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जो दिसंबर में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद फिट नहीं हो पाए हैं।

राहुल खराब फॉर्म में चल रहे

इस बार होम एवं अवे फॉर्मेट की वापसी हो रही है। ऐसे में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम पहली बार अपने घर पर खेलेगी। लखनऊ की टीम की अपनी मुश्किलें हैं। कप्तान लोकेश राहुल करियर के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। हालांकि, टी-20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें टीमों का कायाकल्प होने में समय नहीं लगता। जो टीम संकट से गुजर रही होती है वो जीत की लय पाते ही चैंपियन की तरह खेल दिखाने लगती है। 

IPL LSG Team 2023 Players List - IPL LSG Team 2023: निकोलस पूरन को लखनऊ ने  16 करोड़ में खरीदा, अमित मिश्रा और जयदेव उनादकट पर भी जताया भरोसा | Jansatta

डिकॉक की जगह मायर्स खेल सकते हैं

लखनऊ की बात करें तो देखना होगा कि कप्तान लोकेश राहुल अपनी मौजूदा फॉर्म के साथ कितने मजबूत मनोबल के साथ उतरते हैं। वह विपक्षी टीम की कमजोर गेंदबाजी का कितना फायदा उठा पाते हैं। किस स्ट्राइक रेट से रन जुटा पाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक पहले मैच में नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह टीम में काइल मायर्स खेल सकते हैं।

यह देखने वाली बात होगी कि वह कितनी और कैसी भरपाई कर पाते हैं। क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा और बड़ी राशि के अनुबंध के साथ टीम में शामिल होने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के प्रदर्शन पर भी निगाह रहेगी। पिछले दो सीजन से फेल रहे पूरन को इस साल मिनी ऑक्शन में लखनऊ ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।

IPL 2023: Kyle Mayers Could Open For Lucknow Super Giants in Quinton de  Kock's Absence

लखनऊ के लिए अमित मिश्रा हो सकते हैं एक्स-फैक्टर
लखनऊ के पास अमित मिश्रा जैसे अच्छे विकल्प हैं जो मिचेल मार्श और रोवमन पॉवेल के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं। अनुभवी अमित मिश्रा के तरकश में अभी ऐसे तीर हैं जो विपक्षी बल्लेबाजों के रनों पर अंकुश लगा सके। दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग मुंबई के अमन खान का उपयोग कर सकते हैं, जिनका उन्होंने नेट प्रैक्टिस के समय काफी फोकस किया था।

जब दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को लखनऊ के खिलाफ इकाना स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो काफी कुछ दारोमदार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर होगा। कप्तान डेविड वॉर्नर को आईपीएल काफी रास आता है। वह इस बार दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा मिचेल मार्श हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में 12 छक्के लगाए थे, इनमें भी 11 तो पहले दो मैचों में लगे थे। ऐसा लगता है मार्श भारतीय पिचों के मिजाज को समझ चुके हैं। यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़े फायदे का सौदा हो सकता है। 

IPL 2023: Age Is Just A Number For Amit Mishra - Rediff Cricket

वॉर्नर-पृथ्वी पर तेज शुरुआत दिलाने का जिम्मा
दिल्ली को आक्रामक शुरुआत दिलाने का जिम्मा कप्तान वॉर्नर और पृथ्वी शॉ पर होगा। यदि सलामी जोड़ी ऐसा करने में सफल रही तो मार्श के लिए बड़ी आदर्श स्थिति हो जाएगी। कोच रिकी पोंटिंग को पृथ्वी से बड़ी आस है और खास दिन वह किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह तेज गेंदबाजों पर भी उतने ही प्रभावी हैं और लखनऊ टीम में शामिल 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मार्क वुड उनके लिए शॉट खेलने के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं।  

दूसरी ओर वॉर्नर तो गजब के खिलाड़ी हैं और आईपीएल के उन चुनींदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जो अपने बूते टीम की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं। फिलहाल वह फॉर्म में नहीं दिख रहे लेकिन हो सकता है मैच के लिए अलग ही वॉर्नर नजर आएं। पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली का मध्यक्रम उतना मजबूत नहीं दिखता। एक रोवमैन पावेल को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाजों के लिए यह चुनौती रहेगा।

Delhi Capitals In IPL 2022: All-Rounders Axar Patel, Shardul Thakur Add  Muscle To Rishabh Pant's Daredevils

अक्षर पटेल पर रहेंगी नजरें

यह ठीक है कि अक्षर पटेल ने लाल गेंद से टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाई है लेकिन यह कोई गारंटी नहीं है कि वही लय सबसे छोटे प्रारूप में भी नजर आए। यश ढुल को अभी सीनियर स्तर पर छाप छोड़ने में समय लग सकता है और विकेट के पीछे जिम्मा संभालने की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने के कारण सरफराज की बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है। 

दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान राष्ट्रीय टीम को अपनी सेवाएं देने के कारण पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अनुभवी इशांत शर्मा लय में नहीं दिखते। खलील अहमद और चेतन सकारिया को अभी इस स्तर पर गेंदबाजी में ज्यादा निपुण होने की जरूरत है। युवा मुकेश कुमार को मौका मिलना तय लग रहा है लेकिन उनकी अभी सही आजमाइश हुई नहीं है। स्पिनरों के आठ ओवर महत्वपूर्ण होंगे। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे काबिल स्पिनर टीम के पास हैं।

DC Intra-Squad Practice Match 2 | IPL 2022 - Delhi Capitals

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाएंट्स
सुपर जाएंट्स तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ शुरुआत कर सकता है। अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो उनके तीन विदेशी खिलाड़ी काइल मायर्स, पूरन और मार्कस स्टोइनिस हो सकते हैं। ऐसे में दूसरी पारी में मार्क वुड एक बल्लेबाज के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं।

अगर लखनऊ की टीम पहले बैटिंग करती है तो
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

Lucknow Super Giants on Twitter:

यदि लखनऊ की टीम पहले गेंदबाजी करते हैं तो वे मायर्स, स्टोइनिस और वुड के साथ शुरुआत कर सकते हैं। पूरन पीछा करते हुए वुड की जगह ले सकते हैं।

अगर लखनऊ की टीम पहले बॉलिंग करती है तो
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुनाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

दिल्ली कैपिटल्स
पंत की अनुपस्थिति में सरफराज खान के विकेटकीपिंग करने की संभावना है। अगर मुस्तफिजुर उपलब्ध नहीं होते हैं तो यह कैपिटल्स की डेथ बॉलिंग को कमजोर करेगा। इसका मुकाबला करने के लिए, वे अपनी टीम में चार विदेशी बल्लेबाजों को शामिल करके अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं। ईशांत शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं और जब वे गेंदबाजी करते हैं तो शॉ की जगह ले सकते हैं।

अगर दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करती है तो
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद।

IPL 2022: After 6th positive case in Delhi Capitals, questions raised over  bio-bubble breach

यदि दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी करती है, तो ईशांत खेल सकते हैं, बाद में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।

अगर दिल्ली की टीम पहले बॉलिंग करती है तो
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed