Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Last time Dhoni played on reserve day in 2019 India lost against new zealand ending his International Career
{"_id":"64741c8c3373feaf4704e1e7","slug":"last-time-dhoni-played-on-reserve-day-in-2019-india-lost-against-new-zealand-ending-his-international-career-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CSK vs GT: धोनी के अरमानों पर फिर पानी फेर सकती है बारिश, चार साल पहले मौसम के सामने बेबस नजर आए थे माही","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CSK vs GT: धोनी के अरमानों पर फिर पानी फेर सकती है बारिश, चार साल पहले मौसम के सामने बेबस नजर आए थे माही
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 29 May 2023 09:01 AM IST
धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत भी बारिश के साथ हुआ था। रिजर्व डे पर बल्लेबाजी करते हुए वह रन आउट हो गए थे और टीम इंडिया मैच हार गई थी। अब आईपीएल में ऐसा होने की आशंका है।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। यह मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका। अब रिजर्व डे पर आईपीएल 2023 के विजेता का फैसला होगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे 29 मई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में उनकी टीम के खिलाड़ी और सभी फैंस उन्हें विजयी विदाई देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान धोनी जहां भी खेले, फैंस उनके समर्थन में चेन्नई की जर्सी में स्टेडियम पहुंचे। अहमदाबाद में भी फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे और जीत के साथ धोनी को विदा करना चाहते थे, लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। बारिश की वजह से धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच सभी भारतीय फैंस के लिए भूलने वाला बन गया था और अब चार साल बाद उनके संभावित आखिरी आईपीएल मैच के साथ भी ऐसा हो सकता है।
2019 में क्या हुआ था?
चार साल पहले भारतीय टीम इंग्लैंड में थी और वनडे विश्व कप में कमाल कर रही थी। रोहित और कोहली के बल्ले से जमकर रन निकल रहे थे और टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। यहां उसका सामना न्यूजीलैंड से था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 239 रन बनाए। भुवनेश्वर की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर थी। रोहित और राहुल की जोड़ी क्रीज पर पहुंचती, इससे पहले ही बारिश आ गई और उस दिन कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में मुकाबला रिजर्व डे तक पहुंच गया।
बारिश की वजह से इंग्लैंड में कीवी तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिल रही थी और भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। पंत 32 और कार्तिक छह रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक भी 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई। 48वें ओवर में जडेजा 77 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन धोनी अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे और भारत के जीतने की उम्मीदें बची हुई थी। अगले ही ओवर में धोनी रन आउट हो गए और भारत की हार तय हो गई। टीम इंडिया यह मैच 18 रन से हारी और 2019 विश्व कप से बाहर हो गई।
हार के साथ खत्म हो सकता है आईपीएल करियर
विश्व कप में भारत की हार के बाद धोनी उस साल कोई मैच नहीं खेले। अगले साल कोरोना महामारी की वजह से मार्च के महीने में ही खेल से जुड़ी गतिविधियां रुक गईं और अगस्त के महीने में धोनी ने लॉकडाउन के बीच संन्यास का एलान कर दिया। इस तरह यह धोनी के करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। आईपीएल से संन्यास को लेकर धोनी ने कहा है कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले वह इस बारे में सोचेंगे। ऐसे में पूरे आसार हैं कि धोनी इसी साल के अंत तक आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं।
हार्दिक और धोनी ट्रॉफी के साथ
- फोटो : IPL/BCCI
धोनी के आखिरी आईपीएल मैच में भी बारिश विलेन बन चुकी है। अब रिजर्व डे पर मैच का नतीजा आएगा और फिर से धोनी को हार और मायूसी के साथ संन्यास का एलान करना पड़ सकता है। चार साल पहले रन आउट होने के बाद धोनी बेहद निराश थे और वापस लौटते समय बेबस नजर आए थे। अगर अहमदाबाद में रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और कोई खेल नहीं हो पाता है तो अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी और धोनी फिर से बेबस नजर आ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।